अपडेटेड 26 December 2024 at 14:53 IST
जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट ने मैच रेफरी के रूप में 100 टेस्ट पूरे किए
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी पायक्रॉफ्ट बृहस्पतिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट के साथ मैच रेफरी के तौर पर 100 मैच पूरे करने वाले पुरुष टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथे अधिकारी बन गए।
- खेल समाचार
- 1 min read

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी पायक्रॉफ्ट बृहस्पतिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट के साथ मैच रेफरी के तौर पर 100 मैच पूरे करने वाले पुरुष टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथे अधिकारी बन गए।
इस सूची में सबसे अनुभवी मैच रेफरी के रूप में श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी रंजन मदुगले 225 टेस्ट के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि न्यूजीलैंड के जेफ क्रो (125) दूसरे और इंग्लैंड के क्रिस ब्रॉड (123) तीसरे स्थान पर हैं।
पायक्रॉफ्ट (68 वर्ष) ने 1983-1992 तक जिम्बाब्वे के लिए तीन टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘पायक्रॉफ्ट ने कहा कि उन्होंने मैच रेफरी के रूप में 100 मैचों तक की यात्रा के हर पल का आनंद लिया है जिन्होंने 2009 से अब तक 238 पुरुष वनडे, 174 पुरुष टी20 और 21 महिला टी20 मैचों में भी रेफरी की भूमिका निभाई है। ’’ पायक्रॉफ्ट ने कहा कि इस मुकाम को छूना एक बड़ा सम्मान है और उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा शानदार रही है और मैंने इसके हर पल को संजोकर रखा है। ’’
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 26 December 2024 at 14:53 IST