अपडेटेड 26 December 2024 at 13:16 IST
ऐ... गली क्रिकेट खेल रहा क्या! मेलबर्न में हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच रोहित शर्मा को किस पर आया गुस्सा? VIDEO वायरल
मेलबर्न में मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के ऊपर भड़क जाते हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
- खेल समाचार
- 2 min read

Rohit Sharma get Angry: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का पहला दिन का खेल खत्म हो चुका है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कई विवाद और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
मैच के दौरान ही टीम इंडिया के कप्तान को एक खिलाड़ी पर गुस्सा भी करते देखा गया। वे गुस्से में उस खिलाड़ी से कुछ कह रहे थे। जिसका ऑडियो स्टंप माइक में और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा कील आवाज पहले भी स्टंप माइक पर कई बार वायरल हो चुकी है।
रोहित को किस खिलाड़ी पर आया गुस्सा?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा को यशस्वी जायसवाल पर इतना गुस्सा आया कि वे लाल हो गए। रोहित वीडियो ने गुस्से में यशस्वी जायसवाल से सवाल भी किया कि क्या गली क्रिकेट खेल रहा है? इतना ही नहीं रोहित ने बीच मैदान पर भारतीय ओपनर के लिए एक फरमान भी जारी कर दिया।
रोहित का सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
ये पूरा मामला तब का है जब ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे और भारत की ओर से रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे। जडेजा की गेंद पर लाबुशेन हल्के से चूक जाते हैं और रोहित शर्मा का गुस्सा यशस्वी जायसवाल पर फूट जाता है। रोहित यशस्वी से गुस्से में कहते हैं कि 'ऐ जस्सू... गली क्रिकेट खेल रहा है क्या?'
Advertisement
रोहित सिर्फ यहीं नहीं रुकते हैं। वो आगे कहते हैं कि जब तक बल्लेबाज शॉट नहीं खेल लेता तू वहीं बैठा रहेगा. रोहित की भाषा में कहें तो, "नीचे बैठ कर रह। जब तक बॉल खेलेगा नहीं तू उठेगा नहीं।"
बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन खत्म
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। क्रीज पर स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने शानदार अर्धशतक जड़ा।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 26 December 2024 at 13:16 IST