अपडेटेड 21 March 2025 at 20:43 IST

धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने वाले चहल IPL 2025 में कितना कमाएंगे? सिर्फ इतने घंटे में वसूल लेंगे तलाक के पैसे

निजी जिंदगी में उथल-पुथल मचने के बाद युजवेंद्र चहल एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर फोकस करने के लिए तैयार हैं। आईपीएल 2025 में चहल पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे।

Follow : Google News Icon  
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma
Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma | Image: Instagram

Yuzvendra Chahal- Dhanashree Verma Divorce: भारत के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के लिए पिछला 1-2 साल सही नहीं गुजरा है। क्रिकेट के मैदान से लेकर निजी जिंदगी तक में चहल ने कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। 20 मार्च को चहल और धनश्री के रिश्ते का अंत हो गया। मुंबई के फैमिली कोर्ट में दोनों का तलाक हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक तलाक के बाद चहल ने धनश्री वर्मा को गुजारा भत्ता के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये दिए।

निजी जिंदगी में उथल-पुथल मचने के बाद युजवेंद्र चहल एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर फोकस करने के लिए तैयार हैं। आईपीएल 2025 में स्टार स्पिनर नई टीम की तरफ से खेलते दिखेंगे। मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने चहल पर दांव खेला और उन्हें 18 करोड़ की भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। पंजाब की तरफ से खेलने से पहले चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, RCB और मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

IPL 2025 में कितना कमाएंगे युजवेंद्र चहल?

आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की तरफ से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। प्रीति जिंटा की टीम ने उन्हें इस साल के लिए 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके अलावा चहल जितना मैच खेलेंगे उसका फीस उन्हें अलग से मिलेगा। मेगा इवेंट के दौरान चहल कुछ ऐड करते भी दिखेंगे और इसके जरिए भी वो ढेर सारे पैसे कमाएंगे।

सिर्फ इतने घंटे में निकाल लेंगे तलाक के पैसे

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि तलाक के बाद  युजवेंद्र चहल ने एलिमनी के तौर पर धनश्री को जो रकम दिए हैं, उसे वसूलने में उन्हें महज 12 घंटे लगेंगे। जी हां, आईपीएल 2025 में सिर्फ 4 मैच खेलते ही चहल 4.75 करोड़ से ज्यादा रुपये बटोर लेंगे। बता दें कि टी20 का मैच लगभग 3 घंटे का होता है। इसका मतलब है कि महज 4 मैच खेलकर चहल इतने पैसे आसानी से कमा लेंगे।

Advertisement

बता दें कि आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल की पूरी सैलरी कब मिलेगी, ये फ्रेंचाइजी पर निर्भर करता है। रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर टीमें खिलाड़ियों को आधी सैलरी टूर्नामेंट शुरू होते ही दे देती है। इस लिहाज से देखें तो पहले मैच में उतरते ही चहल के खाते में 9 करोड़ रुपये आ सकते हैं, जो तलाक के बाद दिए गए रुपये से दो गुना ज्यादा है।

अलग हुए चहल और धनश्री

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने साल 2020 में धनश्री के साथ सात फेरे लिए थे। कोरोना काल के समय दोनों की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। 4 सालों तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों में दरार की खबरें सामने आई। आखिरकार अब चहल-धनश्री के बीच तलाक हो गया। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले गरमाया माहौल, RCB ने सरेआम उड़ाया मुंबई इंडियंस का मजाक, VIDEO देख रोहित-हार्दिक को आएगा गुस्सा!

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 March 2025 at 20:43 IST