अपडेटेड 5 January 2025 at 13:45 IST
'तुम्हारी निगेटिविटी मेरी...' तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल के पोस्ट से मचा बवाल, फैंस ने बोला- एक और डिवोर्स?
टीम इंडिया ने साल 2024 में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के तलाक के बाद से अब खेल गलियारों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि जल्द ही एक और तलाक होने वाला है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: साल 2024 में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक हो गया। इस कपल के शादी को चार साल हुए थे लेकिन जुलाई में दोनों की राहें जुदा हो गईं। अब खेल गलियारे से ऐसी खबरें आ रही हैं कि जल्द ही टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के बीच तलाक होने जा रहा है।
धनश्री से तलाक के बीच चहल का एक इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैंस चहल सले तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं। एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि एक और तलाक होने वाला है।
युजवेंद्र चहल के इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा हंगामा
युजवेंद्र चहल ने करीब दो हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में क्रिप्टिक नोट लिखा था- ‘तुम्हारी निगेटिविटी से मुझे ताकत मिलती है।’ लोग पोस्ट को धनश्री वर्मा के साथ डिवोर्स से जोड़कर देख रहे हैं। एक फैन ने चहल की इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि एक और तलाक होने वाला है। यहां फैन हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक के बाद चहल और धनश्री के डिवोर्स की बात कहना चाह रहा है।
चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। धनश्री वर्मा ने भले युजवेंद्र चहल को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है, मगर उन्होंने क्रिकेटर के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें नहीं हटाईं है। दोनों सितारों में से किसी ने तलाक की अफवाहों का खंडन नहीं किया है, जिससे फैंस को अफवाहें सही लग रही हैं। अब ये खबर कितनी सच है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
Advertisement
2020 में हुई थी इस कपल की शादी
आपको बता दें कि भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की की शादी 22 दिसंबर 2020 में हुई थी। हाल ही में इस कपल की सालगिरह थी लेकिन दोनों ने ही एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया। इस कपल के अलग होने की वजह तो अभी तक सामने नहीं आई है पर ऐसी खबरें आ रहीं है कि ये दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में मूव ऑन कर चुके हैं।
धनश्री ने नाम के आगे से हटाया चहल सरनेम
साल 2023 में युजवेंद्र और धनश्री के तलाक की अफवाहें फैलनी शुरु हुई थी जब धनश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम के आगे से सरनेम 'चहल' हटा दिया था। धनश्री ने ये सब युजवेंद्र की एक क्रिप्टिक आईजी स्टोरी शेयर करने के बाद किया था। दरअसल युजी ने अपनी स्टोरी में मेंशन किया था, 'नई लाइफ लोड हो रही है।'
Advertisement
इसके बाद कपल के तलाक की अटकलें लगाई जाने लगीं थीं। लेकिन युजवेंद्र ने एक नोट पोस्ट किया और सेपरेशन की खबर को अफवाह बताया थाय़। क्रिकेटर ने अपने प्रशंसकों से भी जिम्मेदार होने और धनश्री के साथ उनके रिश्ते से संबंधित अफवाहों पर विश्वास न करने की रिक्वेस्ट की थी और रूमर्स ना फैलाने का आग्रह किया था।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 January 2025 at 13:45 IST