पब्लिश्ड 22:42 IST, December 24th 2024
PV Sindhu Wedding: शादी के जोड़े में पीवी सिंधु ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों को किया फेल, तस्वीरें देख चौंक जाएंगे आप
ओलंपिक पदक विजेता भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जिंदगी की नई शुरुआत की है। वो शादी के बंधन में बंध गई हैं। सिंधु ने शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।
1/5: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जिंदगी की नई शुरुआत की है। सिंधु 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में एक पारंपरिक तेलुगु समारोह में बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साई से शादी के बंधन में बंधीं। / Image: X@Pvsindhu1
2/5: पीवी सिंधु ने ओलंपिक जैसे मंच पर भारत के लिए एक से ज्यादा मेडल जीते हैं। वो काफी लोकप्रिय हैं, इसलिए उनकी शादी में राजनीति, खेल और फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं। / Image: X@Pvsindhu1
3/5:
पीवी सिंधु खेल के मैदान पर तो विरोधियों को धूल चटाती ही हैं, लेकिन शादी के जोड़े में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्रियों को फेल कर दिया। वो साउथ इंडियन ड्रेस में कहर ढाती नजर आईं।
/ Image: X@Pvsindhu14/5:
पीवी सिंधु गोल्डन और क्रीम कलर की साड़ी पहनी हुईं नजर आईं। वहीं उनके पति वेंकट दत्ता साई भी इसी रंग की शेरवानी में दिखाई दिए। सिंधु ने सोशल मीडिया पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।
/ Image: X@Pvsindhu15/5:
जानकारी के मुताबिक सिंधु और उनके पति वेंकट दत्ता साई ने शादी में फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की ओर से डिजाइन किए गए कपड़े और गहने पहने। तस्वीरों में सिंधु काफी खुश नजर आ रही हैं।
/ Image: X@Pvsindhu1
अपडेटेड 22:44 IST, December 24th 2024