sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 09:15 IST, February 3rd 2025

जैसा गुरु वैसा चेला... अभिषेक के धमाके से गदगद हुए युवराज, शेयर किया ऐसा VIDEO, दुनिया में तहलका मचना तय!

India vs England: वैसे तो भारत को युवराज सिंह जैसा दूसरा बल्लेबाज मिलना मुश्किल है, लेकिन जब खुद युवी ही अभिषेक की तुलना खुद से करने लगे तो क्या कहने।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
yuvraj singh shares special video for abhishek sharma after heroic performence
अभिषेक शर्मा की बैटिंग पर फिदा हुए युवराज सिंह | Image: Instagram

Yuvraj Singh on Abhishek Sharma: कल तक जिस खिलाड़ी के बारे में बोल रहे थे कि ये आगे चलकर स्टार बन सकता है, उसने एक ही मैच में भारतीय फैंस की सोच बदल दी है। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर अभिषेक शर्मा की, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अद्भुत शतक ठोककर बता दिया कि वो आगे चलकर नहीं बल्कि इसी समय सुपरस्टार बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 5वें टी20 मैच में अभिषेक ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि एक के बाद एक रिकॉर्ड टूटते चले गए।

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि अभिषेक शर्मा पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को अपना गुरु मानते हैं। अभिषेक को इस स्तर पर पहुंचाने में युवी का बड़ा रोल है। अब अभिषेक की तारीफ करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिससे भारतीय फैंस तो खुश हो रहे हैं, लेकिन दुनियाभर में हड़कंप मच गई है।

अभिषेक की बल्लेबाजी देख गदगद हुए युवराज

वैसे तो भारत को युवराज सिंह जैसा दूसरा बल्लेबाज मिलना मुश्किल है, लेकिन जब खुद युवी ही अभिषेक की तुलना खुद से करने लगे तो क्या कहने। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए 5वें टी20 मैच के बाद युवराज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी और अभिषेक की बैटिंग क्लिप दिखाई है।

इस वीडियो के जरिए युवराज सिंह ये बता रहे हैं कि अभिषेक में उन्हें अपनी झलक दिखाई देती है। युवी ने जो वीडियो पोस्ट किया है वो 2007 टी20 वर्ल्ड कप का है। जी हां, वही मैच जब स्टार खिलाड़ी ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को बर्बाद करते हुए 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे। युवराज ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसे देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि बल्लेबाजी युवराज कर रहे हैं या अभिषेक शर्मा।

अभिषेक की बल्लेबाजी पर फिदा हुए युवराज

युवराज सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की और लिखा कि बहुत बढ़िया,यहीं मैं तुम्हें देखना चाहता हूं।आप पर गर्व है।

अभिषेक शर्मा ने 13 छक्के जड़ बनाया रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों पर 135 रनों की करिश्माई पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 छक्के जड़े और रोहित शर्मा-संजू सैमसन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभिषेक अब किसी T20I मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड संजू सैमसन और रोहित शर्मा के नाम था। दोनों ने 10-10 छक्के जड़े थे।

इसे भी पढ़ें: Abhishek Sharma: वानखेड़े में शर्मा जी के बेटे ने मचाया तहलका, अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाते हुए तोड़े 5 रिकॉर्ड्स

अपडेटेड 09:15 IST, February 3rd 2025