अपडेटेड 14 March 2025 at 10:59 IST

IML: 6,6,6,6,6,6,6... होली पर युवराज का धमाका, रोहित ब्रिगेड के बाद सचिन की टीम ने किया ऑस्ट्रेलिया का शिकार

युवराज सिंह अपने पुराने अंदाज में खेलते हुए कंगारू गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। युवराज ने 30 गेंदों पर 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 7 छक्के शामिल है।

Follow : Google News Icon  
Yuvraj singh Sachin and Nadeem shines as india masters beat Australia in international masters league
युवराज-सचिन ने ऑस्ट्रेलिया को धोया | Image: X

International Masters League, IND vs AUS: हाल ही में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल खुश कर दिया था। अब इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया ने कंगारुओं का शिकार किया है। गुरुवार, 13 मार्च को रायपुर में खेले गए सेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन से पीटकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

हिन्दी में एक पुरानी कहावत है, 'शेर भले ही बूढ़ा हो जाए, लेकिन शिकार करना नहीं भूलता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में युवराज सिंह अपने पुराने अंदाज में खेलते हुए कंगारू गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। युवराज ने महज 30 गेंदों पर 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 7 छक्के शामिल हैं।

युवराज-सचिन ने ऑस्ट्रेलिया को धोया

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंडिया मास्टर्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर बता दिया कि क्यों उन्हें 'क्रिकेट का भगवान' कहा जाता है। 51 वर्ष में भी सचिन जिस अंदाज में खेले उसे देख युवा भी शरमा जाए। सचिन ने 30 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इस दौरान मास्टर ब्लास्टर ने 7 आकर्षक चौके लगाए।

युवराज ने जड़े 7 छक्के

युवराज सिंह को ऐसे ही नहीं सिक्सर किंग कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ मैच में युवी ने जलवा दिखाते हुए 7 छक्के लगाए। उन्होंने 196.67 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 30 गेंदों पर 59 रनों की शानदार पारी खेली। आखिरी ओवर्स में इरफान पठान ने भी बहती गंगा में हाथ धोया और 7 गेंद पर 19 रन बनाए। इंडिया मास्टर्स ने स्कोरबोर्ड पर 220 रनों का पहाड़ खड़ा किया।

Advertisement

गेंदबाजी में चमके नदीम

बल्लेबाजों के बाद भारत के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने गेंदबाजी से कमाल किया और 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट चटकाए।ऑस्ट्रेलियाई टीम 126 रनों पर ढेर हो गई और इंडिया मास्टर्स ने 94 रन से मैच जीतकर फाइनल में अपनी सीट कन्फर्म कर ली। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स को मिला नया कप्तान, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए कई बार बने थे संकटमोचन

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 March 2025 at 10:59 IST