अपडेटेड 28 September 2024 at 13:07 IST
किस एक्ट्रेस के कहने पर युवराज ने पहनी थी लेडी चप्पल? युवी ने क्यों कहा- चली जाओ यहां से क्योंकि...
युवराज सिंह ने मजेदार खुलासा करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में वो एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे और मजबूरी में उन्हें गर्लफ्रेंड की चप्पल पहननी पड़ी थी।
- खेल समाचार
- 2 min read

भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह का अहम रोल रहा है। 2007 टी20 वर्ल्ड कप हो या 2011 में 50-ओवर विश्व कप, युवी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझने के बावजूद उन्होंने मैदान पर लड़ाई जारी रखी और 2011 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज बने। युवराज सिंह ने इस बीच एक बड़ा खुलासा किया है।
युवराज सिंह उन भारतीय क्रिकेटरों में रहे हैं जिनका नाम बॉलीवुड की कई खूबसूरत एक्ट्रेस से जुड़ा है। अभिनेत्री हेजल कीच के साथ शादी कर चुके युवी ने पुराने दिनों की वो कहानी बताई है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
युवराज ने क्यों पहनी एक्ट्रेस की चप्पल?
पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि एक बार वो ऑस्ट्रेलिया में अपनी गर्लफ्रेंड की चप्पल पहनने पर मजबूर हो गए थे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और कई दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ यूट्यूब पर वीडियो चैट के दौरान युवराज ने 2007-08 ऑस्ट्रेलिया दौरे की कहानी शेयर की। उन्होंने बताया कि उस समय वो खराब फॉर्म से गुजर रहे थे।
युवराज सिंह ने कहा, ''मैं उस समय एक एक्ट्रेस को डेट कर रहा था। मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन वो फिलहाल बहुत बड़ी एक्ट्रेस बन गई हैं। वो एडिलेड में फिल्म की शूटिंग कर रही थी और मैं ऑस्ट्रेलिया में खेलने आया था। मैंने उनसे कहा कि सुनो... कुछ दिनों के लिए नहीं मिलते हैं क्योंकि मुझे करियर पर फोकस करने की जरूरत है। दो मैचों में मैं ज्यादा रन नहीं बना सका। वो बस में मेरे साथ कैनबरा आई। मैंने पूछा- तुम यहां क्या कर रही हो? उसने कहा कि मैं तुम्हारे साथ समय बिताना चाहती हूं। मैं उससे रात में मिला और बातचीत शुरू हुई।
Advertisement
युवराज सिंह ने आगे कहा- मैंने उससे कहा कि तुम्हें अभी अपने करियर पर ध्यान देने की जरूरत है और मुझे भी। मैं अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हूं और इसकी क्या अहमियत है तुम समझ सकती हो। इसके बाद हम कैनबरा से एडिलेड के लिए रवाना हो रहे थे और उसने मेरा सूटकेस पैक किया। उसने मेरे जूते भी पैक कर दिए। टीम बस में बैठने से 10 मिनट पहले पता चला कि मेरे जूते गायब हैं। फिर उसने मुझे अपने पिंक स्लिप-ऑन चप्पल पहनने का सुझाव दिया और मजबूरी में मुझे पहनना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: इसको हेलमेट से भी LBW... ऋषभ पंत ने उड़ाया मोमीनुल हक की हाइट का मजाक! Video देख हो जाएंगे लोटपोट
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 September 2024 at 13:07 IST