Published 10:58 IST, September 28th 2024
इसको हेलमेट से भी LBW... ऋषभ पंत ने उड़ाया मोमीनुल हक की हाइट का मजाक! Video देख हो जाएंगे लोटपोट
IND vs BAN 2nd Test: दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। खराब मौसम की वजह से मैच के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका। कानपुर का मौसम भले ही फैंस का मजा खराब कर रहा है, लेकिन टीम इंडिया के विकेट कीपर ऋषभ पंत मनोरंजन का एक भी मौका नहीं चूक रहे हैं। चेन्नई टेस्ट में भी पंत का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो बांग्लादेशी कप्तान को फील्डिंग सेट करने में मदद कर रहे थे।
दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। हालांकि, बांग्लादेशी फैंस इसे देखकर नाराजगी भी जाहिर कर सकते हैं, लेकिन पंत ने सिर्फ मजे लेने के लिए ऐसा किया। तो चलिए सस्पेंस को खत्म करते हुए आपको पूरी कहानी बताते हैं।
पंत ने लिए मोमीनुल हक की हाइट के मजे
ये मजेदार घटना 33वें ओवर के दौरान हुई। भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तब तक एक विकेट ले चुके थे। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे मोमीनुल हक क्रीज पर सेट हो गए थे और स्पिन को अच्छी तरह से खेल रहे थे। उनका लय तोड़ने के लिए अश्विन ने राउंड विकेट से गेंद डालने का फैसला किया। इसके बाद ऋषभ पंत ने जो कहा वो स्टंप माइक के जरिए सामने आया और फिर वीडियो वायरल हो गया।
इसके हेलमेट से LBW ले सकते हैं...
अश्विन को 'राउंड द विकेट' से बॉल डालते देख ऋषभ पंत ने कहा कि ये अच्छा फैसला है। इधर से इसके हेलमेट से भी LBW ले सकता है। पंत का स्लेज करने का ये तरीका कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भी हंसने पर मजबूर कर गया। सनी पाजी ने इसको इंग्लिश में समझाते हुए कहा कि ऋषभ पंत बांग्लादेशी बल्लेबाज मोमीनुल हक की हाइट को देखते हुए कह रहे हैं कि इसके हेलमेट पर गेंद लगने से भी LBW मिल सकता है।
बारिश के कारण नहीं शुरू हुआ दूसरे दिन का खेल
भारत-बांग्लादेश के बीच जारी दूसरे टेस्ट में बारिश बड़ी विलेन साबित हो रही है। पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका। भारत ने इस दौरान 3 विकेट चटका दिए। दूसरे दिन का खेल भी बारिश की वजह से अभी तक शुरू नहीं हो सका है। बांग्लादेश ने पहले दिन के स्टंप तक 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए हैं। मोमीनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट ने लगाया गंभीर आरोप तो भड़कीं बहन बबीता, क्यों कहा- प्रधानमंत्री उसका वजन...
Updated 10:58 IST, September 28th 2024