अपडेटेड 26 February 2025 at 16:58 IST
युवराज के पिता योगराज का जागा पाकिस्तान प्रेम, कहा- कोच बना दो एक साल में... अख्तर-वसीम की लगाई क्लास
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर मुझे पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हेड कोच बना दिया जाए तो मैं एक साल में इस टीम की कायापलट कर दूंगा।
- खेल समाचार
- 2 min read

भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह धो दिया। मोहम्मद रिजवान की टीम टूर्नामेंट से बाहर भी हो गई। इस बीच योगराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर मुझे पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हेड कोच बना दिया जाए तो मैं एक साल में इस टीम की कायापलट कर दूंगा।
योगराज सिंह ने इसके अलावा भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद अपनी टीम की ही आलोचना करने वाले पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और शोएब अख्तर की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि ये लोग पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इन्हें शर्म आनी चाहिए।
पाकिस्तान का कोच बनना चाहते हैं योगराज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के शर्मनाक हार के बाद दुनियाभर में उनकी आलोचना हो रही है। कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि टीम से कुछ सीनियर्स खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है और इसके अलावा कोचिंग स्टाफ में भी बड़ा बदलाव हो सकता है। इस बीच युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बिखरी हुई पाकिस्तान टीम को उठाने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वो पाकिस्तान के कोच बनना चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मैं एक साल में इस टीम को बेस्ट बना दूंगा।
स्पोर्ट्सनेक्स्ट से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, ''वसीम जी और शोएब अख्तर आप क्या कर रहे हैं? कमेंट्री कर पैसे कमा रहे हो ना। आप देश वापस जाओ और इन खिलाड़ियों का एक कैंप लगाओ। मैं देखना चाहता हूं कि आप में से कौन पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जितवा सकता है। मैं जाता हूं, एक साल में टीम को बेस्ट बना दूंगा और तुम याद रखोगे।''
Advertisement
आपको बता दें कि युवराज सिंह के पिता योगराज काफी गरम मिजाज के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, उनकी कोचिंग में कई युवा खिलाड़ियों को सफलता मिली है। हाल ही में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने भी योगराज के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ली थी और उसके बाद उनके प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिली है।
इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने 'हनुमान चालीसा' से किया बाबर आजम का काम-तमाम! भारत-पाक मैच के बाद बड़ा खुलासा
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 February 2025 at 16:58 IST