अपडेटेड 26 February 2025 at 15:44 IST
हार्दिक पांड्या ने 'हनुमान चालीसा' से किया बाबर आजम का काम-तमाम! भारत-पाक मैच के बाद बड़ा खुलासा
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद खुलासा किया कि वो अपने फोन में आज कल सबसे ज्यादा हनुमान चालीसा सुनते हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है। बांग्लादेश के बाद भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी चारों खाने चित्त कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब रोहित एंड कंपनी ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने शतक जड़कर सारी महफिल लूट ली, लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के योगदान को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, क्योंकि पाकिस्तान पर दबाव डालने की शुरुआत उन्होंने ही की थी।
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। पाक फैंस को उम्मीद थी कि बाबर भारत के खिलाफ कमाल करेंगे, लेकिन हार्दिक ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने अपने दूसरे ओवर में ही बाबर आजम को अपने जाल में फंसाया और पवेलियन की राह दिखाई। इस झटके के बाद पाकिस्तान की टीम मैच में कभी उभर नहीं सकी। भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक ने बड़ा खुलासा किया है।
हनुमान चालीसा है हार्दिक की बड़ी ताकत
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद स्टारस्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर कुछ दिलचस्प बातें कर रहे हैं। सबसे पहले हार्दिक से पूछा गया कि आपके फोन के वॉलपेपर पर किसकी तस्वीर है। उन्होंने अपनी और बेटे अगस्त्य की खूबसूरत तस्वीर दिखाई।
सबसे मजेदार बात का खुलासा तो इसके बाद हुआ। हार्दिक पांड्या से पूछा गया कि आप अपने फोन में सबसे ज्यादा कौन सा गाना बजाते हैं? उमीद थी कि हार्दिक किसी इंग्लिश या रॉकिंग सॉन्ग का नाम लेंगे, लेकिन उन्होंने अपने जवाब से हैरान भी किया और फैंस का दिल भी जीत लिया। हार्दिक ने कहा- 'मैं फिलहाल हनुमान चालीसा सबसे ज्यादा सुनता हूं।'
Advertisement
पाकिस्तान के खिलाफ छाए थे हार्दिक
अब हार्दिक पांड्या के इस खुलासे के बाद फैंस सोशल मीडिया पर ये बोल रहे हैं कि लगता है उन्होंने हनुमान चालीसा सुनकर पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरा होगा और उसी से बाबर आजम का काम तमाम किया। बता दें कि पाक के खिलाफ मैच में हार्दिक ने अपने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। उन्होंने बाबर के साथ साऊद शकील का भी काम-तमाम किया। बल्ले से हार्दिक की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने 6 गेंदों में 8 रन बनाए जिसमें एक चौका शामिल था।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 26 February 2025 at 15:44 IST