अपडेटेड 12 March 2025 at 13:46 IST

'तवा गर्म है, ठंडा कर देते हैं...', योगराज सिंह ने की सकलैन मुश्ताक की बोलती बंद, पूर्व पाक क्रिकेटर ने दिया था ओपन चैलेंज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को मेजबान करने वाला देश पाकिस्तान जब इस टूर्नामेंट से सबसे पहले बाहर हुआ था तो सकलैन मुश्ताक ने टीम इंडिया को ओपन चैलेंज किया था।

Follow : Google News Icon  
Yuvraj Singh father yograj singh accepts ex pakistan coach saqlain mushtaq open challenge
Yuvraj Singh father yograj singh accepts ex pakistan coach saqlain mushtaq open challenge | Image: Youtube and ICC

Yograj Singh on Saqlain Mushtaq: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपनी तीखी बयानबाजी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार योगराज सिंह ने कुछ ऐसा कहा कि जिसे सुनकर 140 करोड़ भारतवासियों को दिल खुश हो गया।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को मेजबान करने वाला देश पाकिस्तान जब इस टूर्नामेंट से सबसे पहले बाहर हुआ था तो पाकिस्तान की ओर से टीम इंडिया को सकलैन मुश्ताक ने ओपन चैलेंज किया था। जिसका जवाब अब योगराज सिंह ने दिया है।

सकलैन मुश्ताक ने दिया था ओपन चैलेंज  

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से जब पाकिस्तान की टीम सबसे पहले बाहर हुई थी तो दुनियाभर में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाक टीम की आलोचना हुई थी। लेकिन टीम की कमी बताने के बजाय पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक ने टीम इंडिया को लाइव शो में ओपन चैलेंज दे डाला था।

योगराज सिंह ने सकलैन मुश्ताक को दिया करार जवाब

सकलैन मुश्ताक ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान से 10 टेस्ट, 10 वनडे और टी20 खेलना चाहिए, फिर पता चलेगा कौन सी टीम अच्छी है। इसपर पलटवार करते हुए योगराज सिंह ने एएनआई से कहा, “अगर ऐसा है तो मुकाबला हो ही जाए। उन्होंने सरकार से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की और कहा कि उनका तवा जरा गर्म है, उसे ठंडा कर देते हैं। योगराज सिंह ने कहा कि किसी भी तीसरे देश में मैच करा लेते हैं। उन्होंने दुबई का एक नाम भी बता दिया। कहा कि दुबई में मैच करा लो, फिर देखते हैं कौन कहां टिकता है।”

Advertisement

कुछ सीखो हिंदुस्तान से: योगराज सिंह

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पाकिस्तान को भारत से सीख लेने को भी कहा। उन्होंने बोला- मैं कहता हूं जब वो 78 साल में नहीं सीखे तो मैं क्या सीखाऊंगा। जो लोग अपने लोगों को गालियां देते रहते हैं, अपने देश को गालियां देते रहते हैं। प्लेयर और आवाम के बारे में बुरा भला कहते रहते हैं। उस देश को आप क्या सीखा सकते हैं? जिसे सिर्फ जलना है आपसे। आप जीतो या हारो, उसे नुख्ता चीनी करनी है, वो आदमी कभी तरक्की कर सकता है क्या? हिंदुस्तान कहां से कहां चला गया और पाकिस्तान का क्या हाल है। कुछ सीखो हिंदुस्तान से।

ये भी पढ़ें- रस्सी जल गई, बल नहीं गया! टीम इंडिया को हराने की गीदड़ भभकी दे रहा पाकिस्तान का ये पूर्व क्रिकेटर, बोला- दम हो तो...

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 13:46 IST