अपडेटेड 2 March 2025 at 08:42 IST

रस्सी जल गई, बल नहीं गया! टीम इंडिया को हराने की गीदड़ भभकी दे रहा पाकिस्तान का ये पूर्व क्रिकेटर, बोला- दम हो तो...

India vs Pakistan: भारत के हाथों 6 विकेट से करारी हार झेलने के बाद भी पाकिस्तान के पूर्व कोच भारतीय टीम को हराने के ख्याली पुलाव पका रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Saqlain Mushtaq challenge Indian Team after india vs PAKistan Match in champions Trophyन
Saqlain Mushtaq challenge Indian Team after india vs PAKistan Match in champions Trophy | Image: X/ ICC

ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जिस तरह से भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धोया, उसके बाद से पाकिस्तान पूरी दुनिया में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचा है। पाकिस्तान 2017 के बाद से टीम इंडिया को किसी वनडे मुकाबले में नहीं हरा सकी है लेकिन टीम के पूर्व खिलाड़ियों की हिम्मत तो देखिए वो भारतीय खिलाड़ियों को ओपन चैलेंज दे रहे हैं।

भारत के हाथों 6 विकेट से कारी हार झेलने के बाद से पाकिस्तान टीम को पूरी दुनिया के सामने बेइज्जत होना पड़ा और हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है। लेकिन इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कोच सकलेन मुश्ताक ने टीम इंडिया को चुनौती देते हुए कह डाला कि अगर भारतीय टीम में दम है तो वे पाकिस्तान के साथ खेलकर दिखाए।

सकलेन मुश्ताक ने दिया टीम इंडिया को ओपन चैलेंज

कुछ समय पहले तक पाकिस्तान टीम के कोच रह चुके सकलेन मुश्ताक अपने वक्त में तो पाकिस्तान टीम को कोई बड़ी सफलता दिला नहीं पाए लेकिन इस पूर्व खिलाड़ी में इतनी हिम्मत है कि इसने टीम इंडिया को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर भारतीय टीम में दम है तो पाकिस्तान के साथ तीनों फॉर्मेट में कई मैच खेलने चाहिए और फिर ये तय हो जाएगा कि दोनों में से कौन सी टीम बेस्ट है।

सकलेन मुश्ताक का ये बयान चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम के बुरे प्रदर्शन के बाद आया, जिसमें वो अपनी टीम की गलतियां बताने के बजाए भारतीय टीम और चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर बयानबाजी कर रहे। एक टीवी चैनल की चर्चा के दौरान सकलेन ने कहा कि 

Advertisement

"भारतीय टीम सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच के लिए तैयारी करती है और फिर निकल जाती है। अगर भारतीय टीम के खिलाड़ी इतने ही अच्छे हैं, अच्छा खेल रहे हैं तो मैं ये समझता हूं कि 10 टेस्ट मैच, 10 वनडे और 10 टी20 ये हमारे साथ खेल लें, फिर सारी चीजें साफ हो जाएंगी।”

रस्सी जल गई पर बल नहीं गया

पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट और 169 वनडे मैच खेलने वाले दिग्गज स्पिनर सकलेन यहीं नहीं रुके और ये भी बोल दिया कि अगर पाकिस्तान कुछ चीजें सही कर ले तो वो भारत समेत पूरे विश्व क्रिकेट को जवाब देने के काबिल हो जाएगा। पर पाकिस्तानी टीम की जो मौजूदा हालत है उसे देखते हुए तो सकलेन मुश्ताक का ये बयान सिर्फ ये ख्याली पुलाव और झूठी गीदड़भभकी ही नजर आ रहा है। सकलेन मुश्ताक का ये बयान आपको वो कहावत जरूर याद दिला देगा कि 'रस्सी जल गई पर बल नहीं गया।'

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल को आंख दिखाने वाले अबरार अहमद के बदले सुर, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कोहली पर ये क्या कह दिया?

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 08:42 IST