अपडेटेड 2 March 2025 at 08:00 IST
शुभमन गिल को आंख दिखाने वाले अबरार अहमद के बदले सुर, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कोहली पर ये क्या कह दिया?
भारत-पाक मुकाबले में शुभमन गिल को इशारा करने वाले पाकिस्तान के गेंदबाज अबरार अहमद के सुर अचानक से बदले नजर आ रहे। अब उन्होंने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Abrar Ahmed Post for Virat Kohli: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में विराट कोहली के शानदार शतक के दम पर टीम इंडिया ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज अबरार अहमद ने जब शुभमन गिल को बोल्ड कर पवेलियन जाने का इशारा किया था। अबरार के इस एक्शन की दुनिया भर में निंदा हुई थी।
लेकिन अब इसी पाकिस्तानी खिलाड़ी के सुर कुछ बदले नजर आ रहे हैं। गिल को इशारा कर मैदान से बाहर भेजने वाले अबरार अहमद ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली की तस्वीर शेयर कर उन्हें अपने बचपन का हीरो बताया है।
कोहली की फैन फॉलोइंग
विराट कोहली की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में हैं। क्रिकेट जगत का हर गेंदबाज कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने से डरता है। पाकिस्तान में कोहली की फैन फॉलोिंग का नमूना हमने भारत-पाक मुकाबले में देख ही लिया था। अब अबरार अहमद ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें अपने बचपन का हीरो बताया है।
पाकिस्तान के अबरार अहमद के बदले सुर
अबरार ने इंस्टा पोस्ट करते हुए लिखा, 'अपने बचपन के हीरो विराट कोहली को गेंदबाजी करना और उनसे तारीफ पाना काफी रोमांचक था। एक क्रिकेटर के तौर पर वह जितने बड़े हैं उतने ही उदार इंसान भी वे हैं। वह मैदान के अंदर और बाहर एक प्रेरणा हैं।' पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद विराट कोहली अबरार अहमद की गेंदबाजी से काफी इंप्रेस नजर आए थे।
Advertisement
अबरार अहमद ने की थी शानदार गेंदबाजी
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हाईवोल्टेज मैच में अबरार ने कमाल की गेंदबाजी थी। इस दौरान वह काफी किफायती भी रहे थे। अबरार ने अपने कोटे के 10 ओवर में केवल 2.80 की इकोनॉमी से 28 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। हालांकि, उनका यह एक विकेट ही सोशल मीडिया पर छा गया था। अबरार ने शुभमन गिल को बोल्ड कर उनके और विराट कोहली के बीच हुई 69 रनों की साझेदारी को तोड़ा था। गिल ने 52 गेंदों का सामना किया था और 46 रन बनाए थे। वह अर्धशतक से चूक गए थे।
कोहली ने जड़ा था शतक
हालांकि गिल भले अर्द्धशतक से चूक गए थे लेकिन विराट कोहली के नाबाद शतक ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाते ही विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की 51वीं सेंचुरी भी पूरी कर ली। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर उसके सेमीफाइनल के सपने को चकनाचूर कर दिया था।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 March 2025 at 08:00 IST