अपडेटेड 16 June 2025 at 15:55 IST
Yograj Singh Slams BCCI: पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने बेबाक बयान के चलते सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर एमएस धोनी और बीसीसीआई पर निशाना साधा है। 2011 में टीम इंडिया 50 ओवर क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी, लेकिन इसके बावजूद टीम से कई खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया था। इसी मुद्दे पर बातचीत करते हुए युवराज के पिता ने बीसीसीआई और उस समय के सेलेक्टर्स को जमकर लताड़ा है।
योगराज सिंह अक्सर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के खिलाफ जहर उगलते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने बीसीसीआई और 2011-2012 में रहे टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को भी आड़े हाथों लिया है। भारत के लिए एक टेस्ट और 6 वनडे खेल चुके योगराज ने कहा कि 2011 वर्ल्ड कप के बाद 7 खिलाड़ियों का करियर गटर में बहा दिया गया।
इनसाइड स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह ने बीसीसीआई पर सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ''आपने (बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने) बिना किसी कारण के इन लड़कों को बर्बाद कर दिया। गौतम गंभीर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान, मोहम्मद कैफ, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ जैसे लड़के। आपने 2011 के बाद उन्हें बस जाने दिया। आपने 2011 विश्व कप के बाद टीम को बर्बाद कर दिया। इन 7 खिलाड़ियों को गटर में डाल दिया।''
योगराज सिंह ने आगे कहा कि आपने 2011 विश्व कप के बाद टीम को बर्बाद कर दिया। 7 खिलाड़ियों के करियर को गटर में डाल दिया गया और यही कारण है कि हम संघर्ष कर रहे थे। जब एमएस धोनी कप्तान थे, तब हमने 5 सीरीज गंवाईं और उन्हें भी बर्खास्त करने की बात सामने आई, लेकिन मोहिंदर अमरनाथ की अगुवाई वाली चयन कमिटी किसी कारण से ऐसा नहीं कर सके।
बता दें कि 2011 में टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी, लेकिन इसके बाद टीम में कई फेरबदल किए गए। वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह और युवराज सिंह जैसे स्टार खिलाड़ी धीरे-धीरे कर टीम से बाहर हो गए। 2015 वर्ल्ड कप में सिर्फ तीन खिलाड़ी (एमएस धोनी, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन) ऐसे थे जो पिछले विश्व कप टीम का हिस्सा थे।
पब्लिश्ड 16 June 2025 at 15:55 IST