Advertisement

अपडेटेड 16 June 2025 at 14:20 IST

देश से बढ़कर कुछ नहीं... ICU में मां, गौतम गंभीर इंग्लैंड के लिए रवाना! टीम इंडिया के कोच ने जीता फैंस का दिल

IND vs ENG: गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में थे तभी खबर आई कि उनकी मां को अचानक दिल का दौरा पड़ा है। जिसकी वजह से हेड कोच को बेकेनहैम में भारत बनाम भारत ए के बीच खेले जा रहे इंट्रा-स्क्वाड मैच के शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही घर लौटना पड़ा था।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Gautam Gambhir set to rejoin team india in England his mother is still in ICU ind vs eng test series
इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे गौतम गंभीर | Image: BCCI

Gautam Gambhir To Rejoin Team India: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय फैंस को उस सवाल का जवाब मिल गया है, जिसका वो बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सवाल ये था कि हेड कोच टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे या नहीं? अब इस सस्पेंस पर से पर्दा उठ चुका है। 20 जून से हेडिंग्ले में होने वाले टेस्ट से पहले भारतीय फैंस के लिए खुशी की खबर सामने आई है।

गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में थे तभी खबर आई कि उनकी मां को अचानक दिल का दौरा पड़ा है। जिसकी वजह से हेड कोच को बेकेनहैम में भारत बनाम भारत ए के बीच खेले जा रहे इंट्रा-स्क्वाड मैच के शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही घर लौटना पड़ा था।

इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे गौतम गंभीर

हिंदुस्तान टाइम्स ने अपने रिपोर्ट में दावा किया है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर 16 जून (सोमवार) को यूके के लिए रवाना होंगे और अगले दिन हेडिंग्ले में टीम से जुड़ेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर सोमवार, 16 जून (आज) ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे। वह लंदन में टीम से जुड़ेंगे और फिर मंगलवार को पूरी टीम हेडिंग्ले के लिए रवाना होगी।

ICU में है गौतम गंभीर की मां

हैरान करने वाली बात ये है कि गौतम गंभीर की मां अभी भी अस्पताल में हैं। अच्छी बात ये है कि वो अब खतरे से बाहर हैं, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें अभी भी ICU में रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर की मां फिलहाल खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर निगरानी के लिए आईसीयू में रखने का फैसला किया है। गंभीर की मां को 11 जून (बुधवार) को दिल का दौरा पड़ा था। खबर सुनते ही गंभीर अगले दिन भारत वापस आ गए थे।

गंभीर ने फैसले से जीता दिल

जैसे ही गंभीर को पता चला कि उनकी मां की हालत स्थिर है, उन्होंने बोर्ड को सूचित किया कि वह तुरंत इंग्लैंड वापस लौट आएंगे और टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में शामिल होंगे। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून को हेडिंग्ले में खेला जाएगा।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

पहला टेस्ट: 20-24 जून, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-4 जुलाई, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लंदन
चौथा टेस्ट:  23-27 जुलाई, मैनचेस्टर 
पांचवां टेस्ट: 31-04 जुलाई, लंदन

इसे भी पढ़ें: पिता की वो बातें जिसपर अमल कर इतने 'विराट' बन गए कोहली, अगर मान लिया तो सफलता चूमेगी आपके कदम

पब्लिश्ड 16 June 2025 at 14:20 IST