अपडेटेड 27 December 2024 at 14:16 IST
जायसवाल के रन आउट पर बवाल! मांजरेकर ने कोहली को बताया दोषी तो भड़के पठान, LIVE शो में झगड़े का VIDEO वायरल
यशस्वी जायवाल के रन आउट के बाद से सोशल मीडिया पर मानों भूचाल सा आ गया है। इस दौरान लाइव शो पर टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी आपस में भिड़ गए।
- खेल समाचार
- 5 min read

Yashasvi Jaiswal run Out Controversy: मेलबर्न टेस्ट में अभी सिर्फ दो ही दिन खत्म हुआ है पर दोनों ही दिन इस मैच में बड़े-बड़े कांड हो चुके हैं। पहले दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टार के बीच 'कंधा' विवाद हुा था। जिससके बाद से कोहली पर आईसीसी ने सख्त एक्शन लिया था।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले यशस्व जायसवाल के रन आउट के पीछे कुछ फैंस विराट कोहली को गुनहगार मान रहे हैं क्योंकि नॉन स्ट्राइकर एंड पर उस वक्त विराट कोहली की मौजूद थे। यशस्वी जायसवाल के रन आउट को लेकर सोशल मीडिया का माहौल तो गर्म है ही साथ ही साथ मैच के बाद लाइव शो पर टीम इंडिया के दो पूर्व खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं-
कोहली-जायसवाल के बीच शतकीय पार्टनरशिप
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रनों पर खत्म हुई। जिसके बाद से टीम इंडिया की पारी शुरु हुई। टीम इंडिया के दो विकेट (रोहित शर्मा और केएल राहुल) काफी जल्दी गिर गए। जिसके बाद से टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के बीच 102 रनों की शतकीय साझेदारी हुई।
जायसवाल का रन आउट बना विवाद
जब भारतीय फैंस को ये लगने लगा कि अब टीम इंडिया की पारी संभल रही है तभी 5 मिनट के अंदर टीम इंडिया के साथ 'कांड' हो गया। स्कॉट बोलैंड के ओवर की आखिरी गेंद पर जायसवाल शॉट लगाकर दौड़ पड़े लेकिन गेंद सीधे पैट कमिंस के हाथ में गई। इस दौरान नॉन स्ट्राइक पर खड़े कोहली रन नहीं लेना चाहते थे, लेकिन जायसवाल खुद को रोक नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे।
Advertisement
विराट कोहली सोशल मीडिया पर होने लगे ट्रोल
जायसवाल इस पारी में शानदार लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने 118 गेंदों पर 82 रन की पारी के दौरान 11 चौके और 1 छक्के लगाए। जायसवाल के विकेट गिरने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे। किसी ने कोहली को कसूरवर ठहराना शुरु कर दिया तो किसी ने यशस्वी की लापरवाही बताई।
संजय मांजरेकर और इरफान पठान के बीच हुई लड़ाई
इन सारी चीजों के बीच भारत के पूर्वल खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया तो इरफान पठान ने इसे यशस्वी जायसवाल की गलत कॉल बताया। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। दोनों दिग्गज लाइव शो में अपनी राय रखते-रखते आपस में भिड़ गए। सोशल मीडिया पर इन दोनों दिग्गजों के बीच बहसबाजी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Advertisement
संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को ठहराया गलत
पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को गलत ठहराते हुए कहा कि, "अगर कोई बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक पर खड़ा है और बॉल आपके पीछे गई है तो सिर्फ सामने वाले बल्लेबाज की कॉल पर दौड़ लगाना होता है। विराट को दौड़ लगाना चाहिए था क्योंकि वो थ्रो वाली छोर पर नहीं आते। विराट कोहली ने पीछे मुड़कर देखा और फिर दौड़ने से मना कर दिया। ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं है।
इरफन पठान ने लिया विराट कोहली का साइड
वहीं इरफान पठान ने इसे यशस्वी जायसवाल की गलती बताते हुए कहा कि, "विराट कोहली को अगर लगा रन नहीं लेना चाहिए तो वो नहीं दौड़ सकते हैं। रन लेने का फैसला सिर्फ स्ट्राइक करने वाले बैटर नहीं करता है। नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बैटर भी रन लेना है या नहीं ये तय कर सकता है।
पठान पर भड़क उठे संजय मांजरेकर
पठान ने अभी अपनी बात पूरी भी नहीं की थी उसी बीच में मांजरेकर उनकी बात से असहमत नजर आए और बीच में टोकते रहे। बार-बार टोकने के बाद भी जब इरफान लगातार बोलते रहे तो संजय भड़क उठे और कहा जब मुझे बोलने ही नहीं दिया जाएगा तो ठीक है मैं चुप हो जाता हूं। इस पर इरफान ने कहा नहीं हम दोनों बोल रहे हैं और अपनी बात रखेंगे। इरफान की सुझाव पर संजय बुरी तरह से झल्ला गए और कहा अब इनकी बात को लेकर कोचिंग की किताब में रन लेने के लेसन में बदलाव कर देना चाहिए।
दूसरे दिन स्टंप्स तक की स्थिति
बॉक्सिंग डे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए। जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 164 रनों के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा फिर से फ्लॉप रहे और 3 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के बाद से केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बीच 102 रनों की शतकीय साझेदारी देखने को मिली। पर छोटी सी चूक की वजह से जायसवाल अपनी सेंचुरी से चूक गए और 82 रन बनाकर रन आउट हो गए। विराट कोहली 36 रन और आकाश दीप बिना खाता खोले आउट हुए। तीसरे दिन खेल की शुरुआत ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा करेंगे, जो फिलहाल 6 और 4 रन बनाकर नाबाद हैं।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 27 December 2024 at 14:08 IST