अपडेटेड 27 December 2024 at 13:13 IST

इसे कहते हैं सुसाइड! पहले जायसवाल ने की गली क्रिकेट वाली गलती, फिर कोहली का बिगड़ा फोकस, 5 मिनट में हो गया 'कांड'

मेलबर्न टेस्ट में भारतीय पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के साथ पिच पर कुछ ऐसा हो गया कि पांच मिनट के अंदर सारा खेल ही बदल गया। क्या है मामला?

Follow : Google News Icon  
Yashasvi Jaiswal Run Out, Virat Kohli
Yashasvi Jaiswal Run Out, Virat Kohli | Image: x

Yashasvi Jaiswal Unfortunate Run Out: आपने वो गाना तो सुना ही होगा क्या से क्या हो गए देखते-देखते। मेलबर्न टेस्ट के दौरान भारतीय फैंस को ये गाना उस वक्त जमकर याद आया होगा जब पांच मिनट के अंदर टीम इंडिया के दो शानदार बैटर यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के विकेट ताश के पत्तों की तरह गिर गए।

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा औक केएल राहुल के आउट होने के बाद से यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बीच साझेदारी जम ही रही थी कि अचानक से यशस्वी जायसवाल रन आउट हो गए। जायसवाल के आउट होने के बाद से कोहली भी पवेलियन रवाना हो गए। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं-

कोहली-जायसवाल के बीच शतकीय पारी

रोहित शर्मा और केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 102 रन की साझेदारी देखने को मिली, हालांकि ये साझेदारी ज्यादा बड़ी हो सकती थी, लेकिन जल्दबाजी जायसवाल को भारी पड़ गई।

यशस्वी जायसवाल हुए रन आउट का शिकार

यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने पारी संभाली, लेकिन दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले युवा ओपनर रन आउट हो गया। दरअसल स्कॉट बोलैंड के ओवर की आखिरी गेंद पर जायसवाल शॉट लगाकर दौड़ पड़े लेकिन गेंद सीधे पैट कमिंस के हाथ में गई। इस दौरान नॉन स्ट्राइक पर खड़े कोहली रन नहीं लेना चाहते थे, लेकिन जायसवाल खुद को रोक नहीं पाए और अपना विकेट गंवा बैठे। ऐसे में यशस्वी जायसवाल अपनी सेंचुरी के साथ-साथ अपना विकेट भी खो बैठे।

Advertisement

शतक से चूके जायसवाल

यशस्वी जायसवाल कमाल की लय में दिखाई दे रहे थे। ऐसा लग रहा था कि इस मैच में उनके बल्ले से शतक देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा हो न सका। पहली पारी में जायसवाल ने बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली थी। उनके बल्ले से 11 चौके और एक छक्का देखने को मिला था।

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे कोहली

जायसवाल के आउट होने के बाद विराट कोहली निराश दिखे। एक ओवर बाद ही वह स्कॉट बोलैंड की गेंद पर ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद को छेड़ बैठे और बाकी का काम विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने किया। विराट कोहली 86 गेंदों पर 36 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। हालांकि जायसवाल के विकेट के बाद से विराट कोहली सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि कोहली ने सेल्फिश फैसला लेते हुए जायसवाल को आउट करवा दिया।

Advertisement

दूसरे दिन स्टंप्स तक की स्थिति

बॉक्सिंग डे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए। जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 164 रनों के अंदर 5 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा फिर से फ्लॉप रहे और 3 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के बाद से केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बीच 102 रनों की शतकीय साझेदारी देखने को मिली। पर छोटी सी चूक की वजह से जायसवाल अपनी सेंचुरी से चूक गए और 82 रन बनाकर रन आउट हो गए। विराट कोहली 36 रन और आकाश दीप बिना खाता खोले आउट हुए। तीसरे दिन खेल की शुरुआत ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा करेंगे, जो फिलहाल 6 और 4 रन बनाकर नाबाद हैं। 

ये भी पढ़ें- India vs Australia: दूसरे दिन का खेल खत्म, 164 रनों पर भारत की आधी टीम पवेलियन रवाना, जायसवाल शतक से चूके

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 27 December 2024 at 13:13 IST