Advertisement

अपडेटेड 6 July 2025 at 16:11 IST

इंग्लैंड में अपने सबसे बड़े फैन से मिले यशस्वी जायसवाल, दिव्यांग बच्चे को दिया स्पेशल गिफ्ट, VIDEO जीत रहा दिल

Yashasvi Jaiswal: क्रिकेट के प्रति नन्हे बच्चे का जुनून और समझ को देखकर धाकड़ बल्लेबाज हैरान हो गए। यशस्वी जायसवाल ने तो यहां तक कह दिया कि पता नहीं क्यों, लेकिन मैं आपसे मिलकर नर्वस महसूस कर रहा हूं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Yashasvi Jaiswal meets his fan
यशस्वी जायसवाल ने अंधे बच्चे का दिन बना दिया | Image: Instagram/@indiancricketteam

Yashasvi Jaiswal Meet Blind Fan: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में हाई वोल्टेज टेस्ट मैच जारी है। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने सबसे बड़े फैन से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते है कि यशस्वी एक दिव्यांग बच्चे से बातचीत कर रहे हैं।

क्रिकेट के प्रति नन्हे बच्चे का जुनून और समझ को देखकर धाकड़ बल्लेबाज हैरान हो गए। यशस्वी जायसवाल ने तो यहां तक कह दिया कि पता नहीं क्यों, लेकिन मैं आपसे मिलकर नर्वस महसूस कर रहा हूं। यशस्वी के अलावा 12 साल के रवि ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट से भी मुलाकात की।

यशस्वी जायसवाल ने अंधे बच्चे का दिन बना दिया

एजबेस्टन में जारी टेस्ट के बीच बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे यशस्वी जायसवाल 12 साल के बच्चे जो अंधा है, उससे मिलते दिख रहे हैं। दिव्यांग फैन से मिलकर यशस्वी ने खुशी जाहिर की।

यशस्वी जायसवाल ने नन्हे फैन को गले लगाकर कहा, '' हैलो रवि, मैं यशस्वी हूं... आपसे मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। इसके बाद क्रिकेट के प्रति बच्चे की समझ देखकर यशस्वी हैरान हो गए और कहा- मैं आपसे मिलने के लिए काफी उत्साहित था, जब से मुझे पता चला है कि आप क्रिकेट के बड़े फैन हैं। मुझे पता नहीं लेकिन मैं आपसे मिलकर नर्वस फील कर रहा हूं।

यशस्वी ने दिव्यांग बच्चे को गिफ्ट किया बल्ला

यशस्वी जायसवाल ने 12 साल के रवि को स्पेशल तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि मैं आपको अपना बैट देना चाहता हूं। इसे अपने पास रखें और ये पल बेहद यादगार है। छोटे फैन ने क्रिकेट के ज्ञान से यशस्वी को प्रभावित किया। उसने कहा कि आप अपने दिन पर बड़ा स्कोर बना सकते हैं। जब आपने डबल सेंचुरी ठोकी थी तब मैंने एन्जॉय किया था।

भारत-इंग्लैंड एजबेस्टन टेस्ट का हाल

भारत पहली पारी- 587 रन, शुभमन गिल- 269 रन 
इंग्लैंड पहली पारी- 407 रन, जेमी स्मिथ- 184 रन 
भारत दूसरी पारी- 427-6 (पारी घोषित), शुभमन गिल- 161 रन
इंग्लैंड दूसरी पारी- 72-3 (चौथे दिन के स्टंप तक का स्कोर)

इसे भी पढ़ें: अगले मैच में 200 मारूंगा... इंग्लैंड की धज्जियां उड़ाने के बाद वैभव सूर्यवंशी का बड़ा ऐलान, क्रिकेट जगत में खलबली

पब्लिश्ड 6 July 2025 at 16:11 IST