अपडेटेड 6 July 2025 at 14:02 IST
Vaibhav Suryavanshi: बिहार के 14 साल के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी बल्ले से गदर मचा रहे हैं। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ चौथे यूथ वनडे मैच में उन्होंने 143 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 52 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उनके नाम अब यूथ ODI में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
अगर आप ये सोच रहे हैं कि वैभव सूर्यवंशी रिकॉर्डतोड़ शतक जड़कर खुश हो गए हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 13 चौके और 10 छक्कों की मदद से 143 रन बनाकर भी उन्हें इस बात का पछतावा है कि वो इस पारी को और बड़ा नहीं कर सके। ऊपर से उन्होंने ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसे सुनकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की नींद उड़ जाएगी।
अंडर-19 यूथ वनडे में रिकॉर्डतोड़ शतक ठोकने के बाद 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड को बड़ी चेतावनी दी है। बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वैभव अपने अगले टारगेट के बारे में बता रहे हैं।
वैभव सूर्यवंशी ने कहा, ''मैं इस बात से अनजान था कि शतक जड़कर मैंने रिकॉर्ड बनाया है। मुझे हमारे टीम मैनेजर अंकित सर ने बताया कि आपने रिकॉर्ड बनाया है। मुझे भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में टेस्ट मैच देखने का मौका मिला। मुझे शुभमन गिल से काफी प्रेरणा मिली। मैंने देखा कि 100 और 200 मारने के बाद भी उन्होंने गेम को छोड़ा नहीं और टीम को आगे लेकर गए। मेरे भी दिमाग में था कि मैं इस पारी को लंबा कर सकता था क्योंकि काफी टाइम था और उसके बाद 20 ओवर बचे थे, इसलिए मैं और लंबा कर सकता था अपनी पारी को।''
वैभव सूर्यवंशी ने आगे कहा सब लोगों ने मुझे मुबारकबाद दी। सेलिब्रेट कुछ नहीं करूंगा, इसे बाकी मैच की तरह ही देख रहा हूं। घर जाकर परिवार और दोस्तों से बात करूंगा। बस थोड़ा खुश हूं कि आज मैंने टीम के लिए कुछ अच्छा किया है। अगले मैच में कोशिश करूंगा कि 200 करूं। मैं ये प्रयास करूंगा कि अगले मुकाबले में पूरे 50 ओवर खेलूं, जितना मैं रन बनाऊंगा, उतना टीम को फायदा होगा।
इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वॉर्सेस्टर में खेले गए चौथे यूथ वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने 78 गेंदों पर 143 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 10 छक्के मारे। वैभव के अलावा विहान मल्होत्रा ने भी 121 गेंदों पर 129 रनों की कीमती पारी खेली। भारत अंडर-19 टीम ने 50 ओवर में 363 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड अंडर-19 टीम 308 रन ही बना सकी और भारत ने ये मुकाबला 55 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली। आखिरी यूथ ODI सोमवार, 7 जुलाई को खेला जाएगा।
पब्लिश्ड 6 July 2025 at 14:02 IST