अपडेटेड 21 February 2024 at 16:29 IST
यशस्वी जायसवाल नहीं, बवाल है बवाल...दोहरे शतक के बाद ICC रैंकिंग में मचाया गदर; लगाई लंबी छलांग
भारत के युवा स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में दोहरे शतक के साथ ICC रैंकिंग में गदर मचाया है। उन्हें बंपर फायदा हुआ हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Yashasvi Jaiswal's double century against England gives him huge advantage in ICC rankings: इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (3rd Test) में भारत (India) की ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने फिर बड़ा धमाका किया है। भारत के इस युवा स्टार सलामी बल्लेबाज ने ICC रैंकिंग में जलवा दिखाया है।
राजकोट (Rajkot) में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले जायसवाल (Jaiswal) को बंपर फायदा हुआ है और उन्हें ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। दोहरे शतक से कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले जायसवाल (Jaiswal) ने अब रैंकिंग में नया कीर्तिमान रचा है। वो अपने करियर का बेस्ट टेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
टॉप-15 में पहुंचे जायसवाल
22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 14 स्थानों की लंबी छलांग के साथ 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और तीसरे मुकाबले में दोहरे शतक जड़े थे। विशाखापटनम में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत की पहली पारी में जायसवाल ने बैटिंग करते हुए 209 रन बनाए थे। इसके बाद राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जायसवाल ने नाबाद 214 रन बनाए थे। इसके अलावा हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भी जायसवाल ने 80 रनों की पारी खेली थी। जायसवाल को इस शानदार प्रदर्शन के दम पर बंपर फायदा हुआ है और टॉप-15 में पहुंच गए हैं। बड़ी बात यै हि जायसवाल ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पछाड़कर 15वां स्थान हासिल किया है। स्टोक्स 15वें से 17वें नंबर पर खिसक गए हैं।
Advertisement
बता दें कि भारत के अब 4 बल्लेबाज टॉप-15 टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में शुमार हो गए हैं। जायसवाल से पहले कोहली, रोहित और पंत टॉप-15 में शामिल हैं। रोहित शर्मा भी तीसरे टेस्ट में शतक के साथ एक स्थान के फायदे से 12वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं ऋषभ पंत 14वें नंबर पर मौजूद हैं। विराट कोहली सातवें स्थान पर बरकरार हैं।
जडेजा नंबर-1 पर बरकरार
Advertisement
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर तीसरे टेस्ट में शानदार शतक और गेंदबाजी में पंजा खोलने के चलते टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पर बरकरार हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह टेस्ट के नंबर-1 पायदान पर काबिज हैं, हालांकि रविचंद्रन अश्विन 500 टेस्ट विकेट पूरे करने के बाद बुमराह के करीब आ गए हैं। अश्विन को एक स्थान का फायदा हुआ और वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
वनडे रैंकिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों को रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। भारतीय ओपनर शुभमन गिल 801 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर, विराट कोहली 768 रेटिंग के सात तीसरे और रोहित शर्मा 746 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर बरकरार हैं। लिस्ट में आगे बढ़ते हुए न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 728 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। वहीं वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम नंबर वन पर मौजूद है। बाबर 824 रेटिंग के साथ वनडे के नंबर वन बैटर बने हुए हैं।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 21 February 2024 at 16:26 IST