अपडेटेड 30 December 2024 at 10:00 IST
फिर चला गिल्लियां बदलने का खेल! स्टार्क ने पूछा- अंधविश्वासी हो क्या? यशस्वी ने कर दी बोलती बंद, VIDEO वायरल
India vs Australia: मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल से पूछा कि लगता है तुम्हें अंधविश्वास पर यकीन है? फिर जो जवाब मिला वो वायरल है।
- खेल समाचार
- 2 min read

India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया के सामने 340 रनों का लक्ष्य मिला है। इस टारगेट का पीछा कर रही टीम इंडिया की शुरुआत भले ही खराब हुई, लेकिन यशस्वी जायसवाल अभी भी चट्टान की तरह डटे हैं। 5वें दिन भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत की लेकिन रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए।
ऐसा लगा कि ये मैच भारत के हाथ से फिसल गया है लेकिन यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक जड़कर बता दिया कि जब तक वो क्रीज पर हैं डरने की कोई जरूरत नहीं है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बार फिर यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।
जायसवाल-स्टार्क के बीच जुबानी जंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कई बार ऐसा देखने को मिला जब कोई बल्लेबाज या गेंदबाज किस्मत को अपने पक्ष में करने के लिए गिल्लियां बदलते दिखे। मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन भी ये नजारा देखने को मिला। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की जोड़ी जब ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौती पेश करने लगी तब मिचेल स्टार्क ने बेल्स बदलने का फैसला किया। हालांकि, इस बार जायसवाल भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने तुरंत गिल्लियों को उसी जगह पर रखा जहां वो पहले से थी। ये सबकुछ देखने के बाद स्टार्क ने माइंड गेम खेलने की सोची और उन्होंने यशस्वी से एक ऐसा सवाल किया जिसका उन्हें करारा जवाब मिला।
यशस्वी ने दिया करारा जवाब
Advertisement
मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल से पूछा कि लगता है तुम्हें अंधविश्वास पर यकीन है? इसका जवाब देते हुए टीम इंडिया के स्टार ओपनर ने कहा, ''मुझे बस खुद पर विश्वास है।'' यशस्वी का जवाब सुनने के बाद स्टार्क हंसे और गेंदबाजी करने चले गए।
यशस्वी-पंत ने टाला हार का खतरा!
Advertisement
मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन जब महज 33 रनों पर भारत ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट खो दिया तो ऐसा लगा कि अब ये टेस्ट बचाना मुश्किल है। लेकिन दूसरे सेशन में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने शानदार बैटिंग कर लगभग हार के खतरे को टाल दिया है। अब भारत को आखिरी सेशन में जीत के लिए 228 रनों की दरकार है और अभी भी 38 ओवर का खेल होना बाकी है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 December 2024 at 10:00 IST