अपडेटेड 30 December 2024 at 08:46 IST

मेलबर्न टेस्ट हुआ ड्रॉ या मिली हार तो WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? समझें पूरा समीकरण

WTC Scenario For India: मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा है, लेकिन फिलहाल टीम इंडिया संकट में फंसी है।

Follow : Google News Icon  
team india wtc final scenario if ind vs aus 4th test draw or india lose
WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? | Image: AP Photo

WTC Final Scenario For India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच इस समय बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी दिन का खेल जारी है। मेलबर्न में चल रहा ये मैच दोनों टीम के लिए काफी अहम है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दांव पर लगा है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा है, लेकिन फिलहाल टीम इंडिया संकट में फंसी है।

आखिरी दिन पहले सेशन में ही भारत ने तीन प्रमुख विकेट गंवा दिए। खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा एक बार फिर पैट कमिंस का शिकार बने और सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद फैंस से सोचने पड़ मजबूर हो गए हैं कि कहीं ये मुकाबला भारतीय टीम हार गई या ड्रॉ भी रहा तो WTC के फाइनल का क्या होगा?

मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ हुआ तो क्या होगा समीकरण?

बता दें कि अगर मेलबर्न में खेला जा रहा टेस्ट ड्रॉ होता है और टीम इंडिया सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट को जीत जाती है तो वे 57.01 पीसीटी के साथ 130 अंक पर इस संस्करण को समाप्त करेंगे। इसके बाद भारतीय टीम की किस्मत ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका सीरीज तय करेगी। अगर श्रीलंकाई टीम कंगारुओं को एक मैच में भी पटखनी दे देती है तो पैट कमिंस की टीम WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।

मेलबर्न टेस्ट में मिली हार तो क्या होगा?

Advertisement

अगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में हार का सामना करना पड़ता है तो फिर भी वो WTC फाइनल की रेस से बाहर नहीं होगी। लेकिन उन्हें किसी कीमत पर सिडनी टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी और फिर ये दुआ मांगनी होगी कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सफाया हो जाए। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम एक मैच ड्रॉ भी करवा लेती है तो भारत का सपना टूट जाएगा।

बता दें कि अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा चौथा टेस्ट और 5वां टेस्ट ड्रॉ होता है तो इस शृंखला के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के अंक से आगे निकल जाएगी। ऐसा होने पर ये सीरीज तो 1-1 की बराबरी पर खत्म होगा लेकिन टीम इंडिया का लगातार तीसरी बार WTC के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट जाएगा।

Advertisement

WTC फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका

एक तरफ जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए जंग चल रही है, वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने मेगा इवेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है। रविवार को सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया और WTC फाइनल में अपनी सीट कन्फर्म कर ली। 

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने की हद पार, कोहली के बाद रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक, अब तो टीम इंडिया को देना ही होगा करारा जवाब

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 30 December 2024 at 08:46 IST