अपडेटेड 25 February 2025 at 08:38 IST
WPL 2025, UPW vs RCB: एकलेस्टोन ने सुपर ओवर में यूपी वारियर्स को आरसीबी पर जीत दिलाई
WPL 2025, UPW vs RCB: सोफी एकलेस्टोन ने विषम परिस्थितियों में बल्ले से तूफानी पारी खेलने के बाद सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी की जिससे यूपी वारियर्स ने महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां वापसी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) को हरा दिया।
- खेल समाचार
- 4 min read

WPL 2025, UPW vs RCB: सोफी एकलेस्टोन ने विषम परिस्थितियों में बल्ले से तूफानी पारी खेलने के बाद सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी की जिससे यूपी वारियर्स ने महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां वापसी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) को हरा दिया।
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स की टीम ने चिनेले हेनरी (04) का विकेट गंवाकर किम गार्थ के ओवर में एक विकेट पर आठ रन बनाए। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और रिचा घोष इसके जवाब में एकलेस्टोन के ओवर में चार रन ही बना सकीं जिससे उनकी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।
आरसीबी के 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वारियर्स ने सोफी एकलेस्टोन (33 रन, 19 गेंद, चार छक्के, एक चौका) और श्वेता सहरावत (31) की पारियों की बदौलत 11वें ओवर में 93 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद 20 ओवर में 180 रन बनाकर मुकाबले को टाई करके सुपर ओवर में खींचा। एकलेस्टोन पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुईं। कप्तान दीप्ति शर्मा (25) और किरण नवगिरे (24) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।
आरसीबी की ओर से स्नेह राणा (27 रन पर तीन विकेट) ने तीन जबकि रेणुका सिंह (36 रन पर दो विकेट) और किम गार्थ (40 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए। आरसीबी ने इससे पहले एलिस पैरी की 56 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 90 रन की पारी और डैनी व्याट हॉज (57 रन) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 180 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इन दोनों के अलावा हालांकि आरसीबी की कोई अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाई।
Advertisement
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वारियर्स की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाएं। सलामी बल्लेबाल किरण नवगिरे ने 12 गेंद में 24 रन बनाकर तेज शुरुआत की थी लेकिन रेणुका ने तीसरे ओवर में उन्हें बोल्ड करके आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। रेणुका ने दूसरी सलामी बल्लेबाज दिनेश वृंदा (14) को भी कप्तान स्मृति मंधाना के हाथों कैच कराया जबकि स्नेह ने कप्तान दीप्ति शर्मा (25) और ताहलिया मैकग्रा (00) को पवेलियन भेजकर टीम का स्कोर चार विकेट पर 72 रन किया।
पैरी ने इसके बाद श्वेता को विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों कैच कराके यूपी वारियर्स को बड़ा झटका दिया। एकलेस्टोन ने इसके बाद मैच का रुख बदला। उन्होंने 18वें ओवर में जॉर्जिया वेयरहैम पर दो छक्के मारे जबकि अगले ओवर में साइमा ठाकोर (14) ने एकता बिष्ट पर छक्का जड़ा। यूपी वारियर्स को अंतिम ओवर में 18 रन की दरकार थी। एकलेस्टोन ने रेणुका की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा लेकिन अंतिम गेंद पर जब एक रन की दरकार थी तो रन आउट हो गईं।
Advertisement
इससे पहले दीप्ति ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की शुरुआत खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में ही मंधाना (06) का विकेट गंवा दिया जो दीप्ति की गेंद पर बोल्ड हो गईं। सलामी बल्लेबाजी डैनी और पैरी ने इसके बाद पारी को संवारा। दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 42 रन तक पहुंचाया। डैनी ने इस बीच ग्रेस हैरिस जबकि पैरी ने साइमा ठाकोर पर छक्का जड़ा।
पैरी ने क्रांति गौड़ की गेंद पर एक रन के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि डैनी ने इसी ओवर में लगातार तीन चौकों के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
डैनी ने भी सोफी एक्लेस्टोन पर छक्के के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में ताहलिया मैकग्रा (30 रन पर एक विकेट) की गेंद पर श्वेता सहरावत को कैच दे बैठीं। उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे। चिनेले हैनरी (34 रन पर एक विकेट) ने इसके बाद रिचा घोष (08) को अपनी ही गेंद पर लपका जबकि कनिका आहुजा पांच रन बनाने के बाद रन आउट हुईं। पैरी ने 18वें ओवर में ताहलिया पर छक्का जड़ने के बाद अगले ओवर में दीप्ति (42 रन पर एक विकेट) की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्के के साथ टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 25 February 2025 at 08:38 IST