अपडेटेड 24 February 2025 at 12:05 IST
ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं... पाकिस्तान में भी मना विराट कोहली के शतक का जश्न, VIDEO देख रिजवान को होगा दर्द
Virat Kohli Century: भारत में लगभग हर कोई विराट कोहली का फैन है ये बात तो समझ में आती है पर कोहली की दीवनगी पाकिस्तान में भी इस कदर हावी है ये नहीं पता था।
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs Pakistan, Virat Kohli Century: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला 6 विकेट से टीम इंडिया के नाम रहा। मैच के हीरो रहे विराट कोहली ने 7 चौके की मदद से पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ा।
कोहली के शतक और टीम इंडिया की जीत की खुशी में भारत में हर जगह जश्न का माहौल छाया रहा पर ऐसी दीवानगी आपने शायद ही कभी देखी होगी कि विरोधी देश यानी पाकिस्तान में भी कोहली की सेंचुरी पर फैंस खुशी से झूम उठे। कोहली के शतक बनाने के बाद पाकिस्तान के फैंस खुशी से कूदने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान में भी दिखा कोहली का क्रेज
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली की सेंचुरी शायद इस मैच में देखने को न मिले क्योंकि भारत को जीत के लिए सिर्फ 17 रनों की जरूरत थी और कोहली को 13 रन की। लेकिन अक्षर पटेल के बलिदान और कोहली ने बल्ले ने जो आग उगली उसमें पाकिस्तान जलकर भस्म हो गया। कोहली के शतक का जश्न पाकिस्तान में भी जोरों-शोरों से देखने को मिला।
पाकिस्तानी फैंस ने लगाए कोहली-कोहली के नारे
पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी फैंस कोहली की सेंचुरी का जश्न मनाते दिख रहे हैं। फैंस उनके शतक पर शोर मचाते हुए ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगा रहे हैं। 242 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने महज 4 विकेट के नुकसान पर 41वें ओवर तक 225 रन बना लिए थे।
Advertisement
वहीं कोहली 87 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उनका शतक होना मुश्किल लग रहा था लेकिन उनके साथ मौजूद अक्षर पटेल ने सिंगल लेकर उन्हें बचे हुए रन को बनाने का मौका दिया। फिर जैसे ही विराट ने इस मुकाम को हासिल किया, पाकिस्तानी फैंस खुशी के मारे उछल पड़े। उन्होंने कोहली के नाम के नारे लगाने लगे।
पाक ने की नापाक कोशिश
ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने कोहली का शतक रोकने की कोशिश नहीं की। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने वाइड फेंककर विराट को सेंचुरी से रोकने की कोशिश की। जब टीम को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी, तब 42वें ओवर में उन्होंने 3 वाइड गेंदें फेंकी, जिस पर 5 रन बने। लेकिन कहते हैं न होनी को कौन टाल सका है विराट कोहली को सेंचुरी मारनी थी और उसे बचाने के लिए पाकिस्तान जितनी नापाक हरकत कर सकता था उसने किया पर जीत भारत के हक में ही रही।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 12:05 IST