अपडेटेड 25 February 2025 at 12:32 IST

WPL 2025, MI vs UPW: यूपी वारियर्स के सामने मुंबई इंडियंस की कड़ी चुनौती

WPL 2025, MI vs UPW: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज करने से उत्साहित यूपी वॉरियर्स की टीम को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में अपनी लय बरकरार रखने के लिए बुधवार को यहां मुंबई इंडियंस की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा।

Follow : Google News Icon  
WPL 2025, MI vs UPW: Mumbai Indians face tough challenge against UP Warriors
WPL 2025, MI vs UPW: Mumbai Indians face tough challenge against UP Warriors | Image: X/ WPL

WPL 2025, MI vs UPW: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज करने से उत्साहित यूपी वॉरियर्स की टीम को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में अपनी लय बरकरार रखने के लिए बुधवार को यहां मुंबई इंडियंस की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा। वॉरियर्स की आरसीबी के खिलाफ जीत में सोफी एक्लेस्टोन ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उसके अन्य बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरूरत है।

वॉरियर्स को जहां चिनेले हेनरी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दिलाई, वहीं आरसीबी के खिलाफ जीत में एक्लेस्टोन ने अहम भूमिका निभाई। उसकी सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे और श्वेता सहरावत ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वे अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाई हैं।

सलामी बल्लेबाज वृंदा दिनेश और कप्तान दीप्ति शर्मा को बीच के ओवरों में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। वॉरियर्स की टीम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा जैसी मैच विजेता खिलाड़ी भी है लेकिन वह अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई है। वॉरियर्स की इस सत्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसे अपने पहले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद उसने अगले दोनों मैच जीतकर खुद को अच्छी स्थिति में ला दिया।

वॉरियर्स का सामना अब मुंबई इंडियंस की मजबूत टीम से होगा जिसकी तरफ से नेट साइवर-ब्रंट ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी अच्छी फॉर्म में हैं, जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ अपने आखिरी मैच में अर्धशतक बनाया था। हेले मैथ्यूज और अमेलिया केर जैसी विस्फोटक बल्लेबाजों की मौजूदगी में मुंबई की बल्लेबाजी काफी मजबूत है, लेकिन दोनों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को भी बड़े स्कोर की जरूरत है।

Advertisement

मुंबई के पास 16 वर्षीय जी कमलिनी के रूप में एक उभरता सितारा भी है, जो टीम में संतुलन लाती है, जबकि अमनजोत कौर के हरफनमौला प्रदर्शन ने आरसीबी के खिलाफ उनकी जीत सुनिश्चित की, जो हरमनप्रीत कौर की अगुवाई टीम के लिए अच्छा संकेत है। मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण में शबनीम इस्माइल और साइवर-ब्रंट जैसी अनुभवी गेंदबाज हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त करने में सक्षम हैं।

टीम इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नादिन डी क्लर्क, संस्कृति गुप्ता, सैका इशाक, शबनीम इस्माइल, जिन्तिमनी कलिता, जी कमलिनी, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, सत्यमूर्ति कीर्तन, अमेलिया केर, अक्षिता माहेश्वरी, हेले मैथ्यूज, सजीवन सजना, नट साइवर-ब्रंट, पारुनिका सिसौदिया, क्लो ट्राईटन।

Advertisement

यूपी वारियर्स: दीप्ति शर्मा (कप्तान), अंजलि सरवानी, चमारी अटापट्टू, उमा छेत्री, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुशी गोयल, क्रांति गौड़, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, पूनम खेमनार, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर, वृंदा दिनेश।

ये भी पढ़ें- WPL 2025, UPW vs RCB: एकलेस्टोन ने सुपर ओवर में यूपी वारियर्स को आरसीबी पर जीत दिलाई

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 12:32 IST