पब्लिश्ड 17:56 IST, February 5th 2025
WPL 2025: गुजरात जॉइंट्स ने एशले गार्डनर को कप्तान नियुक्त किया
WPL 2025: गुजरात जॉइंट्स ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एशले गार्डनर को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

WPL 2025: गुजरात जॉइंट्स ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एशले गार्डनर को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बेथ मूनी की जगह ली है, जो अब केवल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करेंगी।
महिला प्रीमियर लीग 14 फरवरी से शुरू होगा जिसमें पहला मैच गुजरात जॉइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। गुजरात जॉइंट्स की टीम महिला प्रीमियर लीग के पहले दो टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी तथा वह पांचवें और अंतिम स्थान पर रही थी।
गार्डनर ऑस्ट्रेलिया की टीम का अहम अंग रही हैं। उन्होंने 2017 में पदार्पण करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 95 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 1400 से अधिक रन बनाए और अपनी ऑफ स्पिन से 78 विकेट लिए हैं।
अपडेटेड 17:56 IST, February 5th 2025