पब्लिश्ड 17:46 IST, February 5th 2025
सैल्यूट ठोका, हाथ मिलाया, कंधे को थपथपाया... हार्दिक पांड्या ने आर्मी मैन के साथ किया कुछ ऐसा, VIDEO छू लेगा दिल
Hardik Pandya:इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया नागपुर पहुंच चुकी है। जहां से स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Hardik Pandya: इंग्लैंड का टी20 सीरीज में सफाया करने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी अंग्रेजों को सबक सिखाना चाहेंगे। जिसके लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। जहां एक ओर नेट्स पर विराट कोहली और रोहित शर्मा चौके-छ्क्के की बारिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। फैंस उनकी एक झलक और उनके साथ एक तस्वीर खिंचवाने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगाने को तैयार रहते हैं। भारतीय खिलाड़ी इस चीज का आदर भी करते हैं। इसी सिलसिले में जब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नागपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर फैंस का दिल खुशी से गदगद हो गया।
हार्दिक पांड्या ने आर्मी मैन को किया सैल्यूट
हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए जब नागपुर रवाना हो रहे थे तो एयरपोर्ट पर उन्होंने सुरक्षा में तैनात आर्मी मैन को सैल्यूट कर और हाथ मिलाया। आर्मी मैन के साथ हार्दिक पांड्या के इस व्यवहार को देखकर फैंस गदगद हो गए और उन्हें खूब प्यार मिल रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चमके थे पांड्या
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के लिए वह पांचों टी20 मैच में मैदान पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी में 214 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। इसके अलावा गेंदबाजी में उनके नाम पांच विकेट भी दर्ज है। ऐसे में उम्मीद है हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज में भी अपने ऑलराउंड खेल से शानदार मैच जिताऊ प्रदर्शन करेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी में X फैक्टर हो सकते हैं पांड्या
हार्दिक पांड्या इंग्लैंड वनडे सीरीज के बाद से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुने गए हैं। पांड्या टीम के मुख्य ऑलराउंडर्स में से एक हैं। भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। हार्दिक पांड्या भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में दमदार खेल नजर आए हैं। ऐसे में हार्दिक भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
अपडेटेड 17:46 IST, February 5th 2025