अपडेटेड 22 October 2025 at 07:16 IST
महिला वर्ल्ड कप में फंसा पेंच... सेमीफाइनल में 3 टीमों की सीट कन्फर्म, 2 का पैकअप; भारत के लिए क्या है समीकरण?
Women World Cup 2025 Semifinal Scenario: महिला वर्ल्ड कप 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी सीट कन्फर्म कर ली है, वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश का टूर्नामेंट से पैकअप हो चुका है। अब बाकी बचे एक सीट के लिए भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच जंग है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Women World Cup 2025 Semifinal Scenario: महिला वर्ल्ड कप 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी सीट कन्फर्म कर ली है, वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश का टूर्नामेंट से पैकअप हो चुका है। अब बाकी बचे एक सीट के लिए भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच जंग है। आइए जानते हैं कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इन तीनों टीमों के लिए क्या समीकरण है।
महिला वर्ल्ड कप 2025 में मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 150 रनों से हरा दिया। कोलंबो में खेले गए मुकाबले में बारिश ने खलल डाला, जिसकी वजह से खेल 40-40 ओवरों का हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 312 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इसके बाद जब पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बारिश की फिर एंट्री हुई और उन्हें 20 ओवरों में 234 रनों का टारगेट मिला, लेकिन पाकिस्तान टीम 83 रन बना सका और इसके साथ हीपाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई।
भारत के लिए क्या है समीकरण?
पहला समीकरण: लगातार तीन मुकाबले हारकर टीम इंडिया बैकफुट पर है। अगर उन्हें बिना किसी गणित और किस्मत का सहारा लिए सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें आखिरी दोनों मैच यानी न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी की किस्मत उनके हाथों में नहीं रहेगी।
दूसरा समीकरण: अगर भारत न्यूजीलैंड से हार जाए और बांग्लादेश से जीते
Advertisement
अगर भारत न्यूजीलैंड से हार जाता है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ जीत जाता है, तो उसके छह अंक हो जाएंगे। क्वालीफाई करने के लिए, उन्हें उम्मीद करनी होगी कि आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड से हार जाए। अगर दोनों टीमों के छह अंक होते हैं, तो नेट रन रेट निर्णायक कारक बन जाएगा। नेट रन रेट में भारत की मौजूदा बढ़त को देखते हुए, वे अभी भी शीर्ष चार में पहुंच सकते हैं, लेकिन केवल तभी जब न्यूजीलैंड अपने नेट रन रेट में उल्लेखनीय सुधार न कर पाए।
तीसरा समीकरण: भारत ने न्यूजीलैंड को हराया लेकिन बांग्लादेश से हारा
Advertisement
इस स्थिति में, भारत के छह अंक हो जाएंगेऔर एक बार फिर, उनका भाग्य न्यूज़ीलैंड के अपने आखिरी मैच में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। अगर व्हाइट फ़र्न्स उस मैच में इंग्लैंड से हार जाता है, और दोनों टीमों के अंक बराबर हो जाते हैं, तो नेट रन रेट से फैसला होगा।
चौथा समीकरण: अगर भारत दोनों मैच हार जाए तो
अगर भारत अपने आखिरी दो मैचों में से कोई भी नहीं जीत पाता है, तो उसके 4 अंक ही रहेंगे और उसका टूर्नामेंट लगभग खत्म हो जाएगा। इतने कम अंकों के साथ किसी भी टीम के क्वालीफाई करने की उम्मीद नहीं है, खासकर जब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले ही शीर्ष पर पहुंच चुके हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 October 2025 at 07:16 IST