अपडेटेड 19 February 2025 at 18:01 IST

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले शतकवीर बने Will Young, सचिन के क्लब में एंट्री, 27 साल बाद हुआ ये कारनामा

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले शतकवीर बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार पारी खेली।

Follow : Google News Icon  
will young becomes 1st player to hit century in champions trophy 2025
न्यूजीलैंड के विल यंग बने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले शकतवीर | Image: X

Will Young Hundred: न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले शतकवीर बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले जा रहे ओपनिंग मैच में उन्होंने शानदार शतक ठोका। इसके साथ ही युवा खिलाड़ी ने पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों की स्पेशल क्लब में अपनी एंट्री ले ली है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने महज 73 के स्कोर पर अपने 3 प्रमुख विकेट खो दिए थे, जिसमें स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन का नाम भी शामिल है। विल यंग ने टीम को संभालने की जिम्मेदारी अपने युवा कंधों पर ली और शानदार शतक ठोककर ऐसा कारनामा किया जो आज तक न्यूजीलैंड का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका था।

विल यंग ने शतक जड़ रचा इतिहास

विल यंग अपने पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसा करने वाले वो दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और शिखर धवन और मोहम्मद कैफ का नाम भी शामिल है। मास्टर ब्लास्टर ने 1998 में ये कारनामा किया था, जबकि कैफ ने 2002 और धवन ने 2013 में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की थी।

चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

एलिस्टेयर कैंपबेल, 1998 
सचिन तेंदुलकर, 1998
सईद अनवर, 2000
असेला गनवार्डेन, 2000
मोहम्मद कैफ, 2002
उपुल थरंगा, 2006
शिखर धवन, 2013
तमीम इकबाल, 2017
विल यंग, ​​2025

Advertisement

इसके अलावा विल यंग आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले नाथन एस्टल, क्रिस केर्न्स और केन विलियसमन ने ये कारनामा किया था।

107 रन बनाकर आउट हुए विल यंग

पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में शतक जड़ने के बाद विल यंग ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 107 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज नसीम शाह ने उनका विकेट लिया और स्टेडियम में मौजूद पाक फैंस ने राहत की सांस ली। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 41 ओवर में चार विकेट खोकर 213 रन बना लिए हैं। टॉम लेथम (69) और ग्लेन फिलिप्स (07) रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने कटाई ICC की नाक! खाली स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज, फैंस ने फेरा बाबर-रिजवान से मुंह

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 18:01 IST