अपडेटेड 19 February 2025 at 16:59 IST
पाकिस्तान ने कटाई ICC की नाक! खाली स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज, फैंस ने फेरा बाबर-रिजवान से मुंह
Champions Trophy 2025: आईसीसी ने उम्मीद की थी कि ओपनिंग मैच में पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा, लेकिन कराची में तो सन्नाटा फैला हुआ है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Champions Trophy 2025 PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है। उम्मीद थी कि 29 साल के लंबे इंतजार के बाद जब पाकिस्तान में किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होगा तो कम से कम पहले मैच में दर्शकों की हुजूम देखने को मिलेगी, लेकिन लगता है पाक फैंस ने अपने खिलाड़ियों से ही मुंह फेर लिया है। जी हां, कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से आईसीसी को बड़ा झटका लगा है।
कराची स्टेडियम से जो तस्वीरें सामने आई है उसे देखकर दुनिया हैरान है। आईसीसी ने उम्मीद की थी कि ओपनिंग मैच में पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा, लेकिन कराची में तो सन्नाटा फैला हुआ है। लगभग आधे स्टेडियम में सिर्फ कुर्सियां नजर आ रही है, लेकिन फैंस गायब हैं।
खाली स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज खाली स्टेडियम में हो रहा है। ये आलम तब है जब मैच पाकिस्तान का हो रहा है। जब पाक फैंस अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं तो इस बात की उम्मीद कम है कि इस देश में बाकी टीमों के मैच में दर्शक स्टेडियम पहुंचेंगे। ऐसा भी नहीं है कि टिकट की कीमत ज्यादा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टिकट के दाम में पहले ही बड़ी कटौती की थी, लेकिन फिर भी पाकिस्तानी फैंस ओपनिंग मैच देखने नहीं पहुंचे।
ICC का होगा भारी नुकसान?
बता दें कि आठ साल के लंबे अंतराल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। मेजबान पाकिस्तान को आईसीसी की तरफ से काफी मदद भी मिली है। हालांकि, पहले मैच में ही सारा जोश ठंडा हो गया है। 35 हजार की क्षमता वाले कराची स्टेडियम में लगभग 15 हजार दर्शक ही पहुंचे हैं। अगर आने वाले मैचों में भी यही हाल रहा तो आईसीसी को इससे भारी नुकसान हो सकता है।
Advertisement
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड की पहले बल्लेबाजी
कराची में चल रहे मैच की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन उन्होंने 100 रन के भीतर अपने 3 बड़े विकेट खो दिए। स्टार बल्लेबाज केन विलियसमन सिर्फ एक रन बनाकर नसीम शाह का सिकार बने। ओपनर विल यंग ने पारी को संभाला और न्यूजीलैंड की वापसी कराई। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं। यंग शतक के करीब हैं, जबकि टॉम लेथम 36 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: जिस खिलाड़ी पर इतरा रहा था पाकिस्तान, उसके साथ हुआ कांड! लंगड़ाते हुए गया मैदान से बाहर, रिजवान का लटका मुंह
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 February 2025 at 16:59 IST