अपडेटेड 1 April 2025 at 13:18 IST
विराट कोहली Big Bash League खेलेंगे? BCCI को भनक भी नहीं लगी, सिडनी सिक्सर्स के पोस्ट से खलबली, जानें सच
सिडनी सिक्सर्स ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर विराट कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए बड़ा ऐलान किया। फ्रेंचाइजी ने कहा कि किंग कोहली दो साल के लिए सिक्सर्स का हिस्सा ह
- खेल समाचार
- 2 min read

Will Virat Kohli Play Big Bash League: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए उनके करोड़ों फैंस बेताब रहते हैं। किंग कोहली फिलहाल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का हिस्सा हैं और अभी तक उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। आरसीबी ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जबरदस्त अंदाज में जीत हासिल की है। RCB का अगला मुकाबला 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से होगा, लेकिन इस मैच से पहले बिग बैश लीग की टीम सिडनी सिक्सर्स ने एक पोस्ट से क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है।
मंगलवार, 1 अप्रैल को बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया। भारत में तो इस खबर की भनक भी नहीं लगी थी, इसलिए फैंस और हैरान हो गए। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है और इस पोस्ट का सच क्या है।
बिग बैश लीग में खेलेंगे विराट कोहली?
सिडनी सिक्सर्स ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर विराट कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए बड़ा ऐलान किया। बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी ने लिखा- विराट कोहली आधिकारिक तौर पर अगले दो सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा हैं।
क्या है इस पोस्ट का सच?
सिडनी सिक्सर्स का ये पोस्ट देखते ही देखते आग की तरह फैलने लगा। सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि दुनियाभर के प्रशंसक हैरान हो गए। ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है और इस टी20 लीग में अभी तक कोई स्टार भारतीय खिलाड़ी नहीं खेला है। हालांकि, कुछ देर बाद ही इस पोस्ट का सच सबके सामने आया, जिसके बारे में जानकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे।
Advertisement
सिडनी सिक्सर्स ने किया अप्रैल फूल प्रैंक्स
सिडनी सिक्सर्स का ये पोस्ट देखने के बाद कमेंट सेक्शन में एक के बाद एक जवाब आने लगे। तब याद आया कि अरे आज तो 1 अप्रैल है और सिडनी सिक्सर्स ने क्रिकेट फैंस के साथ अप्रैल फूल प्रैंक्स किया है। पोस्ट के वायरल होने के बाद, बिग बैश लीग फ्रेंचाइजी ने स्पष्ट किया कि यह मंगलवार को किया गया एक अप्रैल फूल का मजाक था।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग (BBL) की टीम सिडनी सिक्सर्स के लिए स्टीव स्मिथ भी खेलते हैं। सिक्सर्स ने तीन बार खिताब अपने नाम किया है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 April 2025 at 13:18 IST