अपडेटेड 1 April 2025 at 12:27 IST
'सिर्फ नाम की वजह से...' रोहित शर्मा पर वॉन ने लगाया सबसे बड़ा दाग, ये बयान सुन तो खौल उठेगा हिटमैन का खून!
Rohit Sharma: माइकल वॉन ने तो यहां तक कह दिया कि रोहित शर्मा सिर्फ अपने नाम की वजह से खेल रहे हैं, वरना उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं बनती है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Michael Vaughan On Rohit Sharma: क्रिकेट में एक बहुत पुरानी कहावत है, 'जब तक बल्ले की ठाठ है, तभी तक बात है। अब देखिए ना दो महीने पहले जिस रोहित शर्मा की दुनिया तारीफ कर रही थी, अब फॉर्म खराब होते ही उनपर सवाल किया जा रहा है। खैर ये सवाल उठना भी लाजमी है, क्योंकि आईपीएल 2025 में हिटमैन का बल्ला अभी तक बिल्कुल खामोश रहा है। तीन मैचों में रोहित एक बार भी 20 का आंकड़ा क्रॉस नहीं कर सके हैं। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया है।
सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराकर इस सीजन में पहली जीत हासिल की। पॉइंट्स टेबल पर टीम का खाता खुलने से जहां फैंस खुश हैं, वहीं रोहित शर्मा का मौजूदा फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने तो यहां तक कह दिया कि रोहित शर्मा सिर्फ अपने नाम की वजह से खेल रहे हैं, वरना उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं बनती है।
रोहित शर्मा पर वॉन का तीखा वार
मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का विश्लेषण करते हुए माइकल वॉन ने कहा कि अब रोहित शर्मा को सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर जज करना होगा क्योंकि वो टीम के कप्तान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रोहित का इस्तेमाल अब इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट के रूप में किया जा रहा है क्योंकि फ्रेंचाइजी ने अधिकांश मैचों में मैदान में उनके अनुभव का उपयोग नहीं करने का फैसला किया है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने क्रिकबज पर कहा, ''आप उनके नंबरों को देखें, आपको याद रखना होगा कि हम रोहित को अब सिर्फ़ बल्लेबाज़ के तौर पर आंक रहे हैं, क्योंकि वह कप्तान नहीं है। अगर आपका नाम रोहित शर्मा नहीं है, तो आप शायद उन नंबरों के साथ किसी समय टीम में अपनी जगह खो देंगे।''
Advertisement
माइकल वॉन ने कहा कि ये मेरे समझ के पड़े है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान क्यों नहीं हैं। मैं हमेशा सोचता हूं, अगर वह भारतीय कप्तान बनने के लिए काफी अच्छे हैं तो मुंबई में कप्तान क्यों नहीं है? उन्होंने बतौर कप्तान भारत के लिए शानदार काम किया है।
आईपीएल 2025 में रोहित का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा अभी तक कुछ कमाल नहीं दिखा सके हैं। पहले मैच में तो वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए दूसरे मुकाबले में भी उनका बल्ला खामोश रहा और वो 8 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। सोमवार को KKR के खिलाफ भी हिटमैन फ्लॉप रहे और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि रोहित शर्मा आईपीएल में 127 बार 20 रन से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं। इस मामले में वो सबसे आगे हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 April 2025 at 12:27 IST