Advertisement

अपडेटेड 8 June 2025 at 11:32 IST

टेस्ट रिटायरमेंट से यूटर्न मारेंगे विराट कोहली? माइकल क्लार्क के इस बयान से क्रिकेट जगत में खलबली

Virat Kohli Test Retirement: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे विराट कोहली के फैंस की उम्मीदें फिर से जाग उठी है। क्या किंग कोहली टेस्ट रिटायरमेंट से यूटर्न मारेंगे? क्लार्क ने इसके लिए तरकीब बताई है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Will Virat Kohli take a U turn from Test retirement  Michael Clarke huge statement ahead of ind vs eng test series
टेस्ट रिटायरमेंट से यूटर्न लेंगे विराट कोहली? | Image: AP

Michale Clarke on Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे विराट कोहली के फैंस की उम्मीदें फिर से जाग उठी है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 'किंग' कोहली ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास लेकर करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया था। अब माइकल क्लार्क ने उन्हें रिटायरमेंट से वापसी की नई तरकीब बताई है। हालांकि, ये रास्ता आसान नहीं होने वाला है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना ​​है कि अगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ता है तो विराट कोहली संन्यास से यूटर्न ले सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।

टेस्ट रिटायरमेंट से यूटर्न लेंगे विराट कोहली?

शुक्रवार को अपने पॉडकास्ट में बात करते हुए माइकल क्लार्क ने कहा कि विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट बहुत पसंद है और अगर नए कप्तान शुभमन गिल और बीसीसीआई चयनकर्ता कहेंगे तो वो यूटर्न के बारे में सोच सकते हैं।

माइकल क्लार्क ने अपने पॉडकास्ट में कहा, ''मुझे इसपर विश्वास है। लेकिन इसके लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को बुरी तरह हारना होगा। उदाहरण के लिए अगर भारत 5-0 से शृंखला हार जाता है तो मुझे लगता है कि प्रशंसक चाहेंगे कि विराट कोहली संन्यास से वापस आएं और फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलें। और मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि अगर कप्तान, चयनकर्ताओं और प्रशंसकों द्वारा उनसे पूछा गया और अगर उन्हें इंग्लैंड में बड़ी हार मिली, तो मुझे लगता है कि वह आएंगे। वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट से प्यार करते हैं।''

2011 से 2015 के बीच टेस्ट और वनडे में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले माइकल क्लार्क ने आगे कहा कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट को शिखर मानते हैं और वो अभी भी काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने निश्चित रूप से संन्यास लेने का फैसला किया और चाहे उनके कारण कुछ भी हों, हर किसी के करियर में ऐसा समय आता है।

'इंग्लैंड में रोहित-कोहली की कमी खलेगी'

माइकल क्लार्क ने पॉडकास्ट में कहा कि भारत को इंग्लैंड में रोहित की नेतृत्व क्षमता की कमी खलेगी, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ‘चैंपियन’ कोहली की कमी खलेगी। हालांकि उन्होंने रोहित और कोहली के बिना भी भारत के प्रतिस्पर्धा करने का समर्थन किया, लेकिन उन्हें लगता है कि प्रारूप में कोहली का अध्याय अभी खत्म नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें: रविवार को सांसद प्रिया सरोज संग होगी रिंकू सिंह की सगाई, अखिलेश यादव समेत कई VVIP होंगे शामिल

पब्लिश्ड 8 June 2025 at 11:32 IST