अपडेटेड 28 July 2025 at 21:19 IST
आखिरी टेस्ट से पहले फंसा पेंच! शुभमन-गंभीर को लेने होंगे ये 4 बड़े फैसले, वरना हाथ से निकल जाएगी सीरीज
India vs England 5th Test: ओवल में होने वाले टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को बराबरी पर खत्म करने को बेताब होगी। हालांकि, ये आसान नहीं होने वाला क्योंकि कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए सबसे बड़ी चुनौती सही प्लेइंग इलेवन चुनने की होगी। वहीं, दूसरी बड़ी चुनौती जसप्रीत बुमराह की फिटनेस है।
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। वैसे तो इंग्लिश टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन मैनचेस्टर में जीती हुई बाजी ड्रॉ होने के बाद बेन स्टोक्स एंड कंपनी को करारा झटका लगा है। दूसरी तरफ शानदार प्रदर्शन कर चौथे टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रही टीम इंडिया के हौसले बुलंद होंगे। सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
ओवल में होने वाले टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को बराबरी पर खत्म करने को बेताब होगी। हालांकि, ये आसान नहीं होने वाला क्योंकि कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए सबसे बड़ी चुनौती सही प्लेइंग इलेवन चुनने की होगी। वहीं, दूसरी बड़ी चुनौती जसप्रीत बुमराह की फिटनेस है।
ओवल टेस्ट में खेलेंगे बुमराह?
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की तरफ से ये साफ-साफ बताया गया था कि वर्क लोड को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह सिर्फ 3 टेस्ट खेलेंगे। वो पहला मैच खेले, फिर दूसरे में उन्हें आराम दिया गया। इसके बाद बुमराह लगातार दो टेस्ट खेले। अब बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट बुमराह को आखिरी टेस्ट में खिलाने का फैसला लेती है या नहीं? भारत को अगर सीरीज में बराबरी करनी है तो किसी भी कीमत पर 5वां टेस्ट जीतना होगा। इस लिहाज से देखें तो बुमराह का प्लेइंग इलेवन में होना बहुत जरूरी है, क्योंकि वो टीम के बेस्ट गेंदबाज हैं।
कुलदीप यादव को मिलेगा मौका?
शुभमन गिल और गौतम गंभीर के लिए दूसरा बड़ा फैसला कुलदीप यादव पर लेना होगा। अब तक हुए 4 मैचों में स्टार स्पिनर सिर्फ बेंच गर्म करते दिखे हैं और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। मैनचेस्टर में हुए टेस्ट में जडेजा-सुंदर की जोड़ी ने भले ही बल्ले से कमाल किया, लेकिन गेंदबाजी में कुलदीप की कमी खली। ओवल का मैदान वैसे भी फिरकी गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होता है। ऐसे में टीम इंडिया मैनेजमेंट आखिरी टेस्ट में कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।
Advertisement
नंबर-3 पर कौन?
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने रनों की बरसात तो की है, लेकिन नंबर-3 ने उन्हें परेशान किया है। इस पोजिशन पर करुन नायर तो बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए, जबकि साई सुदर्शन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में सुदर्शन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में गंभीर और शुभमन इस नंबर पर अभिमन्यु ईश्वरन को मौका देने के बारे में सोच सकते हैं, जो पिछले 2 सालों से टीम के साथ तो हैं, लेकिन अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।
बेअसर दिखे अंशुल कंबोज
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को डेब्यू करने का मौका तो मिला, लेकिन उनकी गेंदबाजी में धार बिल्कुल नहीं दिखी। उनकी बॉलिंग स्पीड को लेकर भी खूब बवाल मचा। ऐसे में टीम इंडिया मैनेजमेंट निर्णायक मुकाबले में उन्हें खिलाकर रिस्क नहीं लेना चाहेगी, लेकिन अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो उनके पास ज्यादा ऑप्शन नहीं होगा। पिछले टेस्ट में बाहर होने वाले पेसर प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हो सकती है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 21:19 IST