अपडेटेड 28 July 2025 at 16:56 IST

बैटिंग के लिए मैदान पर कदम रखने से पहले ऋषभ पंत ने 'लॉर्ड' शार्दुल के छूए पैर? जानें VIRAL वीडियो का सच

India vs England: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जब चोट के बाद पंत दोबारा बैटिंग के लिए जा रहे थे तब उन्होंने मैदान पर कदम रखने से पहले शार्दुल ठाकुर के पांव छूए थे।

Follow : Google News Icon  
did Rishabh pant takes lord shardul thakur feet before batting in ind vs eng Manchester test know truth
ऋषभ पंत ने छूए 'लॉर्ड' शार्दुल के पैर? | Image: Screengrabs/Instagram

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया। हालांकि, ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली और इसे ड्रॉ कराया। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए टेस्ट के आखिरी दिन रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने 203 रनों की शानदार साझेदारी कर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया।

मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने में वैसे तो कई खिलाड़ियों का अहम किरदार रहा, लेकिन टीम इंडिया के असली हीरो ऋषभ पंत रहे, जिन्होंने दर्द से आगे अपने देश को रखा और टूटे हुए अंगूठे के साथ बल्लेबाजी की। पहली पारी में स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ने 54 रनों की कीमती पारी खेली।

ऋषभ पंत ने छूए 'लॉर्ड' शार्दुल के पैर?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जब चोट के बाद पंत दोबारा बैटिंग के लिए जा रहे थे तब उन्होंने मैदान पर कदम रखने से पहले शार्दुल ठाकुर के पांव छूए थे। आइए जानते हैं इस वीडियो का सच क्या है।

ये वीडियो मैनचेस्टर में खेले गए भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का है। जब टीम इंडिया का स्कोर 314 रन था तब शार्दुल ठाकुर 41 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद ऋषभ पंत लंगड़ाते हुए धीरे-धीरे बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे। पूरा स्टेडियम उनके सम्मान में खड़ा हो गया और तालियां बजाई। 'लॉर्ड' शार्दुल भी ऋषभ की बहादुरी के कायल हो गए। उन्होंने ड्रेसिंग रूम जाने से पहले पंत के माथे पर हाथ रखा। इसी मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

क्या है वायरल वीडियो का सच?

जब ऋषभ पंत ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर बैटिंग के लिए उतरने वाले थे, तब शार्दुल ठाकुर आउट होकर ड्रेसिंग रूम जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पंत के माथे पर अपना हाथ रखा। ऋषभ पंत भी झुके, लेकिन उन्होंने ऐसा 'लॉर्ड' शार्दुल के पैर छूने के लिए नहीं बल्कि जमीन को टच करने के लिए किया, जो वो हमेशा बैटिंग करने से पहले करते हैं। यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि पंत ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर जिन्हें टीम इंडिया के खिलाड़ी प्यार से 'लॉर्ड' बुलाते हैं, उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं।

इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में इंग्लैंड अभी भी 2-1 से आगे है। पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 04 अगस्त के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने को बेताब होगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: अभी तो और लगान वसूलेंगे... जडेजा-सुंदर से हाथ मिलाकर मैदान छोड़ना चाहते थे बेन स्टोक्स, फिर जो हुआ वो VIRAL है

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 16:56 IST