अपडेटेड 27 July 2025 at 23:19 IST
अभी तो और लगान वसूलेंगे... जडेजा-सुंदर से हाथ मिलाकर मैदान छोड़ना चाहते थे बेन स्टोक्स, फिर जो हुआ वो VIRAL है
India vs England 4th Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर (Manchester) में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। 5वें दिन जब वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने शानदार साझेदारी कर इंग्लैंड के मंसूबे पर पानी फेरा तो कप्तान बेन स्टोक्स बौखला गए। उन्होंने दिन का खेल खत्म होने से लगभग एक घंटे पहले ही भारतीय बल्लेबाजों से मैच खत्म करने को कहा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर (Manchester) में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए मुकाबले में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने आखिरी दिन खूंटा गाड़ दिया और इंग्लिश गेंदबाजों के पसीने छुड़ाते हुए 203 रनों की नाबाद और रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की। जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 5वां और सुंदर ने पहला शतक जड़ा।
दूसरी पारी में जब इंग्लैंड ने पहले ओवर में ही भारत के दो विकेट गिरा दिए तो उन्हें जीत का स्वाद आने लगा था। लेकिन 5वें दिन जब वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने शानदार साझेदारी कर उनके मंसूबे पर पानी फेरा तो इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) बौखला गए। उन्होंने दिन का खेल खत्म होने से लगभग एक घंटे पहले ही भारतीय बल्लेबाजों से मैच खत्म करने को कहा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
जडेजा-सुंदर ने अंग्रेजों से आखिरी तक वसूला लगान
मैनचेस्टर टेस्ट जैसे-जैसे ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था, इंग्लिश खिलाड़ियों के कंधे झुकते जा रहे थे। जब इंग्लैंड को लगा कि अब उन्हें जीत नहीं मिल सकती है तो वो जडेजा-सुंदर की पारी से थोड़े जलते दिखे। दोनों को शतक के करीब आते देख बेन स्टोक्स ने टोपी उतारी और बल्लेबाजों से हाथ मिलाने पहुंचे। वो मैच को खत्म करना चाहते थे, लेकिन जडेजा ने ऐसा करने से मना कर दिया। स्टार ऑलराउंडर ने मानो इंग्लिश कप्तान से कहा- ‘अभी और लगान वसूलना बाकी है।’
मैनचेस्टर टेस्ट में हाई वोल्टेज ड्रामा
जब जडेजा-सुंदर ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया तो कप्तान बेन स्टोक्स इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी बौखला गए। बौखलाहट में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों से बदतमीजी भी की, लेकिन जडेजा-सुंदर के संकल्प को हिला नहीं सके। पहले जडेजा ने छक्का जड़कर इंग्लैंड को जख्म दिया और फिर सुंदर ने सेंचुरी ठोककर उस घाव पर नमक छिड़कने का काम किया। सोशल मीडिया पर इस मोमेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Advertisement
भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट का स्कोरकार्ड
टॉस- इंग्लैंड ने जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया
भारत, पहली पारी- 358/10 (साई सुदर्शन- 61 रन, ऋषभ पंत (54 रन), बेन स्टोक्स- 5 विकेट
इंग्लैंड, पहली पारी- 669/10 (जो रूट- 150 रन, बेन स्टोक्स (141 रन), रवींद्र जडेजा- 4 विकेट
भारत, दूसरी पारी- 425/4 (रवींद्र जडेजा- 107 रन, शुभमन गिल (103 रन), सुंदर (101 रन), क्रिस वोक्स- 2 विकेट
इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में इंग्लैंड अभी भी 2-1 से आगे है। पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 04 अगस्त के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने को बेताब होगी।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 July 2025 at 23:19 IST