अपडेटेड 21 July 2025 at 19:56 IST
बुरी फंसी टीम इंडिया! एक साथ 3 खिलाड़ी चोटिल, मैनचेस्टर में बुमराह खेलेंगे या नहीं? सिराज ने दिया बड़ा अपडेट
India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? मोहम्मद सिराज ने बड़ा अपडेट दिया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? सोमवार (21 जुलाई) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मोहम्मद सिराज ने इसपर बड़ा अपडेट दिया है।
पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ी हुई है। लॉर्ड्स में मिली दर्दनाक हार को मोहम्मद सिराज अभी तक भूल नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत भावुक हूं। सीरीज का स्कोरलाइन 2-1 हो सकता था। जड्डू भाई ने बहुत संघर्ष किया। लेकिन फिर मैंने खुद से कहा कि सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है और मैं अपनी बल्लेबाजी पर काम करूंगा।
चौथे टेस्ट में बुमराह का खेलना कन्फर्म
भारतीय फैंस के लिए सबसे राहत की खबर ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का खेलना कन्फर्म है। मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि जस्सी भाई खेलेंगे। वर्क लोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। हालांकि, वो लॉर्ड्स टेस्ट में खेले थे। इसके बाद फैंस को ये चिंता सता रही थी कि कहीं मैनचेस्टर टेस्ट में भी बुमराह को आराम ना दे दिया जाए, लेकिन सिराज ने अब ये कन्फर्म कर दिया है कि स्टार पेसर चौथे टेस्ट में खेलने वाले हैं।
आकाश दीप के खेलने पर सस्पेंस
मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के खेलने पर तो मुहर लगा दी, लेकिन उनके साथी गेंदबाज आकाश दीप की फिटनेस पर अभी भी सवाल है। सिराज ने रिपोर्टर्स से कहा- मेडिकल स्टाफ और निर्णयकर्ता अगले दो दिनों तक उन पर नजर रखेंगे ताकि यह तय किया जा सके कि वह फिट हैं और टेस्ट मैच तक टिक सकते हैं या नहीं।
Advertisement
एक साथ कई खिलाड़ी चोटिल
मोहम्मद सिराज ने मैच के लिए टीम लाइनअप पर चर्चा करते हुए कहा कि जो भी प्लेइंग इलेवन चुना जाएगा वह टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा। बता दें कि घुटने की चोट के कारण ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऋषभ पंत के बाएं हाथ की उंगली में चोट है, आकाश दीप को कमर में दर्द है, जबकि अर्शदीप सिंह गेंदबाजी हाथ की चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हैं। हरियाणा के अनकैप्ड सीम गेंदबाज अंशुल कंबोज भारतीय टीम में शामिल हो गए हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग XI
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप/ अंशुल कंबोज
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 July 2025 at 19:56 IST