अपडेटेड 21 July 2025 at 15:59 IST

भारत के 'दुश्मन' शाहिद अफरीदी को युवराज-अजय देवगन ने लगाया गले? वायरल VIDEO पर बवाल, जानें सच

Fact Check: सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें देख सकते हैं कि पहलगाम हमले के बाद भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी इंडिया चैंपियंस के कैप्टन युवराज सिंह और WCL के को-ऑनर और बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन से मिलते दिख रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
did ajay devgn and Yuvraj singh meet shahid Afridi in wcl 2025 as india vs Pakistan match called off
युवराज-अजय देवगन ने अफरीदी को लगाया गले? | Image: Screengrabs/X

इंग्लैंड के बर्मिंघम में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन खेला जा रहा है। 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना था, लेकिन दोनों देशों के बीच मौजूदा रिश्ते और सोशल मीडिया पर भारी बवाल के बाद WCL के आयोजकों ने फैंस से माफी मांगते हुए भारत-पाक मैच को रद्द करने का फैसला किया।

इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें देख सकते हैं कि पहलगाम हमले के बाद भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी इंडिया चैंपियंस के कैप्टन युवराज सिंह और WCL के को-ऑनर और बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन से मिलते दिख रहे हैं।

युवराज-अजय देवगन ने अफरीदी को लगाया गले?

WCL 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और एक वीडियो पर बवाल मचा है। तस्वीर में देख सकते हैं कि बॉलीवुड एक्टर अजय देव पूर्व पाक खिलाड़ी शाहिद अफरीदी से हंसकर बातचीत कर रहे हैं। दूसरी तरफ वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि बीच मैदान पर युवराज सिंह भी अफरीदी को गले लगा रहे हैं और हंसी-मजाक कर रहे हैं।

क्या है वायरल वीडियो का सच?

बता दें कि ये सच है कि युवराज सिंह और अजय देवगन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी से मिले थे, लेकिन ये मुलाकात पिछले साल हुई थी। दोनों ने पिछले साल टूर्नामेंट के पहले संस्करण के दौरान अफरीदी से बातचीत की थी, जब अजय देवगन प्रतियोगिता को करीब से देखने के लिए एजबेस्टन गए थे। इसका मतलब साफ है कि इस वीडियो को अभी वायरल कर कुछ फैंस नफरत की आग फैलाना चाहते हैं।

Advertisement

भारतीय दिग्गजों ने खेलने से किया इनकार

WCL 2025 में इंडिया चैंपियंस के कई खिलाडियों ने मैच से एक दिन पहले पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था। इस लिस्ट में शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान और युसूफ पठान शामिल हैं। सोशल मीडिया पर बढ़ते बवाल के बाद आयोजकों ने भी भारत-पाक मैच को रद्द करना ही सही समझा और एक स्टेटमेंट जारी कर फैंस से माफी भी मांगी।

इसे भी पढ़ें: पत्नी साक्षी के साथ मां दिउड़ी मंदिर पहुंचे MS Dhoni, बेटी जीवा ने जो किया; VIDEO देख लोग बोले- संस्कार हो तो ऐसा

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 July 2025 at 15:59 IST