अपडेटेड 24 July 2025 at 15:52 IST

ऋषभ पंत की जगह बल्लेबाजी करेंगे ध्रुव जुरेल या 10 खिलाड़ी के साथ खेलेगा भारत? जानें ICC का नियम

Rishabh Pant Injury Update: ताजा जानकारी मिली है कि ऋषभ पंत के दाहिने पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें ठीक होने में कम से कम 6 हफ्ते लग सकते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया में शामिल विकेट कीपर ध्रुव जुरेल को बैटिंग करने का मौका मिलेगा या नहीं?

Follow : Google News Icon  
Rishabh Pant injury
Rishabh Pant injury | Image: JioStar Screengrab

Rishabh Pant Injury: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया बुरी तरह फंस गई है। पहले दिन स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बैटिंग के दौरान पैर पर चोट लगी। वो दर्द से कराहते दिखे। पंत ठीक से दो कदम चल भी नहीं पा रहे थे और इसलिए उन्हें मैदान से बाहर ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाना पड़ा। अब ताजा अपडेट ये है कि ऋषभ पंत इस मैच के साथ-साथ सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।

ताजा जानकारी मिली है कि ऋषभ पंत के दाहिने पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें ठीक होने में कम से कम 6 हफ्ते लग सकते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया में शामिल विकेट कीपर ध्रुव जुरेल को बैटिंग करने का मौका मिलेगा या नहीं?

ऋषभ पंत की जगह बैटिंग करेंगे जुरेल?

चोटिल ऋषभ पंत की जगह इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चले रहे मैच में ध्रुव जुरेल विकेट कीपिंग तो करेंगे, लेकिन 24 वर्षीय खिलाड़ी को बल्लेबाजी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

क्या है ICC का नियम?

आईसीसी के नियमों के अनुसार, लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट केवल कन्कशन के केस में मिलता है। हालांकि, ऋषभ पंत का मामला अलग है क्योंकि उन्हें मैदान पर खेलते समय चोट लगी है और ये चोट उनके सिर पर नहीं लगी है। यही वजह है कि उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेट कीपिंग तो करेंगे, लेकिन बैटिंग नहीं कर पाएंगे।

Advertisement

पंत की जगह लेंगे ईशान किशन  

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो चुके ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है। ईशान अभी इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और अच्छे फॉर्म में हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से इन 3 खिलाडियों का कटा पत्ता, किसान का बेटा करेगा डेब्यू! शुभमन गिल ने दिए 5 बड़े अपडेट

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 July 2025 at 15:52 IST