अपडेटेड 22 July 2025 at 19:40 IST

मैनचेस्टर टेस्ट से इन 3 खिलाडियों का कटा पत्ता, किसान का बेटा करेगा डेब्यू! शुभमन गिल ने दिए 5 बड़े अपडेट

Shubman Gill Press Conference: मैनचेस्टर टेस्ट से एक दिन पहले शुभमन गिल ने ये कन्फर्म कर दिया कि इस मैच के लिए तेज गेंदबाज आकाश दीप, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और युवा पेसर अर्शदीप सिंह चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने इशारों में ये भी बता दिया अंशुल कंबोज टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
anshul Kamboj set to make test debut hints shubman gill akash deep nitish reddy out ind vs eng 4th test manchester
मैनचेस्टर टेस्ट से इन 3 खिलाडियों का कटा पत्ता, किसान के बेटा का डेब्यू तय! | Image: Screengrab/ANI

Shubman Gill Press Conference: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। मुकाबले से एक दिन पहले गिल ने कई अहम अपडेट भी दिए। ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी, ये जानने के लिए भारतीय फैंस बेकरार हैं। पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे हैं और ऐसे में भारत को श्रृंखला में बने रहने के लिए किसी भी कीमत पर ये मुकाबला जीतना होगा।

मैनचेस्टर टेस्ट से एक दिन पहले शुभमन गिल ने ये कन्फर्म कर दिया कि इस मैच के लिए तेज गेंदबाज आकाश दीप, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और युवा पेसर अर्शदीप सिंह चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि ऋषभ पंत खेलने के लिए पूरी तरह से फीट हैं और वो विकेट कीपिंग भी करेंगे।

अंशुल कंबोज करेंगे डेब्यू?

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नए खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है। कप्तान शुभमन गिल ने ये कन्फर्म किया है कि तेज गेंदबाजों की सूची में आकाश दीप और अर्शदीप चोटिल होने के कारण रेस से बाहर हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है और तीसरे पेसर के तौर पर युवा अंशुल कंबोज को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। कप्तान ने कहा कि हमनें उसका (कंबोज का) कौशल देखा है। हमें पूरा विश्वास है कि वो हमारे लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। कंबोज कल अपना डेब्यू करने के करीब है। हम उनमें और प्रसिद्द कृष्णा में से किसे खिलाना है, उसपर कल फैसला लेंगे।

कौन हैं अंशुल कंबोज?

हरियाणा के करनाल के रहने वाले अंशुल कंबोज की उम्र 25 साल है। वो मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं और उनके पिता किसान हैं। पिछले 1-2 साल में अंशुल का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने पिछले साल रोहतक में केरल के खिलाफ हरियाणा के लिए रणजी ट्रॉफी मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर सनसनी मचाई थी। अंशुल कंबोज ने आखिरी बार जून 2025 में भारत ए के लिए इंग्लैंड ए के खिलाफ लाल गेंद का मैच खेला था। उस मैच में, करनाल में जन्मे तेज गेंदबाज ने कुल चार विकेट लिए और नॉर्थम्प्टन में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के बाद दूसरी पारी में नाबाद 51 रन भी बनाए।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test Weather: मैनचेस्टर में बारिश बिगाड़ देगी खेल? जानें पांचों दिन के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 22 July 2025 at 19:40 IST