अपडेटेड 8 July 2025 at 07:02 IST

वियान मुल्डर ने किया ब्रायन लारा पर एहसान! क्यों नहीं तोड़ा 400 रन का महारिकॉर्ड? वजह जान दुनिया हैरान

Wiaan Mulder: बुलावायो में चल रहे टेस्ट के दूसरे दिन जब वियान मुल्डर 367 रन पर थे तब साउथ अफ्रीका ने पारी घोषित कर क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। मुल्डर ने महारिकॉर्ड को ना तोड़ने की जो वजह बताई है उससे बहुत लोगों को झटका लगा है, वहीं वो इस फैसले से दिल जीतने में भी कामयाब हुए हैं।

Follow : Google News Icon  
wiaan mulder explains why he did not go for brian lara 400 runs record Zimbabwe vs South Africa test
वियान मुल्डर ने क्यों नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड? | Image: Zimbabwe Cricket and BCCI

Wiaan Mulder: जैसे ही भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट खत्म हुआ, दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच के स्कोर पर पड़ी जहां वियान मुल्डर इतिहास के पन्नों को बदल रहे थे। टेंबा बावुमा की अनुपस्थिति में पहली बार टीम की कमान संभाल रहे मुल्डर ने पहले दिन डबल सेंचुरी जड़कर सनसनी मचा दी। जब दूसरे दिन उन्होंने 300 रनों का आंकड़ा क्रॉस किया तो क्रिकेट फैंस टीवी सेट से चिपक गए। उम्मीद थी कि मुल्डर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा के महारिकॉर्ड को तोड़ देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

बुलावायो में चल रहे टेस्ट के दूसरे दिन जब वियान मुल्डर 367 रन पर थे तब साउथ अफ्रीका ने पारी घोषित कर क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया, लेकिन सवाल उठाए भी तो किसपर क्योंकि टीम के कप्तान तो खुद मुल्डर हैं। जाहिर है कि ये फैसला उन्होंने खुद लिया होगा। अब सवाल ये उठता है कि वियान मुल्डर ने इस सुनहरे मौके को हाथ से क्यों जाने दिया? दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के स्टैंड इन कप्तान ने खुद इसका खुलासा किया।

मुल्डर ने क्यों नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड?

वियान मुल्डर ने महारिकॉर्ड को ना तोड़ने की जो वजह बताई है उससे बहुत लोगों को झटका लगा है, वहीं वो इस फैसले से दिल जीतने में भी कामयाब हुए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने ब्रॉडकास्टर से बातचीत करते हुए कहा कि ब्रायन लारा एक महान खिलाड़ी हैं और वो इस रिकार्ड को बरकरार रखने के हकदार हैं।

वियान मुल्डर ने कहा, ''ब्रायन लारा एक महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 401 या जो भी था (यह 400 था) रन बनाए। उस कद के किसी व्यक्ति के लिए रिकॉर्ड बनाए रखना बहुत खास बात है। अगर मुझे दोबारा भी मौका मिलेगा तो मैं ऐसा ही करूंगा।''

Advertisement

मुल्डर ने आगे बताया कि उन्होंने पारी घोषित करने के बारे में साउथ अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड से बात की, जो उनके फैसले से सहमत थे। उन्होंने कहा कि महान खिलाड़ी को रिकॉर्ड बनाए रखने दो। मुझे नहीं पता कि मेरा क्या हश्र होगा, लेकिन ब्रायन लारा को रिकॉर्ड बनाए रखने देना ही सही तरीका है।

वियान मुल्डर के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

वियान मुल्डर ने भले ही ब्रायन लारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा, लेकिन 367 रनों की नाबाद पारी खेलकर उन्होंने इतिहास रच दिया है। साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर अब घर से बाहर टेस्ट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद के नाम था, जिन्होंने 958 में ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रन बनाए थे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: वो पत्रकार कहां है जिसने... कोहली से कम नहीं शुभमन गिल के तेवर, जीत के बाद 'अंग्रेज' को किया शर्मसार, VIDEO वायरल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 July 2025 at 07:02 IST