अपडेटेड 7 July 2025 at 09:32 IST

वो पत्रकार कहां है जिसने... कोहली से कम नहीं शुभमन गिल के तेवर, जीत के बाद 'अंग्रेज' को किया शर्मसार, VIDEO वायरल

Shubman Gill: एजबेस्टन में खेले गए मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक अंग्रेज पत्रकार ने शुभमन गिल को ये याद दिलाई थी कि भारत ने 58 सालों के इतिहास में कभी भी इस मैदान पर जीत नहीं हासिल की है। शुभमन उस समय तो ज्यादा कुछ नहीं बोले लेकिन एजबेस्टन के गुरूर को चकनाचूर करने के बाद उन्होंने अंग्रेज पत्रकार को पानी-पानी कर दिया।

Follow : Google News Icon  
shubman gill banger in press conference slams journalist who asked about team india record at Edgbaston
शुभमन गिल ने अंग्रेज पत्रकार को किया शर्मसार | Image: BCCI/X

Shubman Gill Press Conference: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट को 336 रनों से जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। एजबेस्टन में खेले गए मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक अंग्रेज पत्रकार ने शुभमन गिल को ये याद दिलाई थी कि भारत ने 58 सालों के इतिहास में कभी भी इस मैदान पर जीत नहीं हासिल की है। शुभमन उस समय तो ज्यादा कुछ नहीं बोले लेकिन एजबेस्टन के गुरूर को चकनाचूर करने के बाद उन्होंने अंग्रेज पत्रकार को पानी-पानी कर दिया।

एजबेस्टन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद जब शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे तो उनके चेहरे पर पहली जीत की खुशी साफ तौर से जाहिर हो रही थी। इत्तेफाक से एक पत्रकार ने उनसे कहा कि मैच से पहले एक जेंटलमैन ने आपको ये याद दिलाई थी कि टीम इंडिया ने इस मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं जीता है। आप उनसे कुछ कहना चाहेंगे? इसके बाद भारतीय कप्तान ने बेहद ठंडे मिजाज से ऐसा कुछ कहा, जिसे सुनकर प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम का माहौल बदल गया।

शुभमन गिल ने अंग्रेज पत्रकार को किया शर्मसार

दिलचस्प बात ये है कि एजबेस्टन टेस्ट से पहले शुभमन गिल को इस मैदान का इतिहास बताने वाले पत्रकार भारत की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखे ही नहीं। शुभमन गिल ने मजे लेते हुए कहा, ''मैं अपने पसंदीदा पत्रकार दिख नहीं रहे, वो कहां हैं? मैं उनसे मिलना चाहूंगा।''

भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद शुभमन गिल ने कहा कि मैंने मैच से पहले भी ये कहा था कि मैं रिकॉर्ड्स और नंबर पर विश्वास नहीं रखता। 58 सालों में अलग-अलग टीम यहां आई होगी। मुझे विश्वास है कि ये भारत की सबसे बेस्ट टीम है जो यहां आई है और हममें इंग्लैंड को हराने की क्षमता है। अगर हम ऐसे ही सही फैसला लेते रहे, मेहनत करते रहे और लड़ाई लड़ते रहे तो ये सीरीज यादगार होगी।

Advertisement

एजबेस्टन में शुभमन गिल ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल बल्ले से आग उगल रहे हैं। बतौर कप्तान अपने पहले मैच में शतक जड़ने के बाद उन्होंने एजबेस्टन में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। शुभमन गिल किसी एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन (430) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में उनसे ज्यादा रन दुनिया के किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाया था। 

Image

वो पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में ही दोहरा शतक और फिर 150+ रन बनाया। शुभमन गिल ने इस सीरीज में अभी तक 4 पारियां खेली है और 146.25 की  शानदार औसत से खेलते हुए 585 रन बना लिए हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मेरी बहन को कैंसर है... एजबेस्टन टेस्ट जीत भावुक हुए आकाश दीप, नम आंखों से जो कहा, VIDEO देख बोलेंगे- भाई हो तो ऐसा

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 July 2025 at 09:32 IST