अपडेटेड 7 July 2025 at 06:57 IST
मेरी बहन को कैंसर है... एजबेस्टन टेस्ट जीत भावुक हुए आकाश दीप, नम आंखों से जो कहा, VIDEO देख बोलेंगे- भाई हो तो ऐसा
India vs England, Edgbaston Test: एजबेस्टन में 10 विकेट लेकर भारत की जीत की कहानी लिखने वाले गेंदबाज आकाश दीप ने मैच के बाद बड़ा खुलासा किया। ब्रॉडकास्टर चेतेश्वर पुजारा ने जब उन्हें बधाई दी और कहा कि आपके इस प्रदर्शन से घर वाले काफी खुश होंगे तो आकाश दीप थोड़े इमोशनल हो गए।
- खेल समाचार
- 3 min read

Akash Deep Sister: बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड का घमंड तोड़ने में तेज गेंदबाज आकाश दीप का अहम किरदार रहा। दूसरे टेस्ट में जब स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया तो भारतीय फैंस टेंशन में थे। ये कहना गलत नहीं होगा कि एजबेस्टन टेस्ट में आकाश दीप ने किसी भी पल बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी। पूरे मैच में वो छाए रहे और 10 विकेट लेकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
बिहार के रोहतास जिला में जन्में आकाश दीप ने वो कारनामा किया है जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज ने नहीं किया था। वो इंग्लैंड में किसी मैच में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने पूर्व खिलाड़ी चेतन शर्मा का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। एजबेस्टन टेस्ट में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद उम्मीद थी कि आकाश दीप के चेहरे पर मुस्कान होगी, लेकिन मैच के बाद उन्होंने ऐसा खुलासा किया, जिसके बारे में जानकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे।
कैंसर से जंग लड़ रही आकाश दीप की बहन
एजबेस्टन में 10 विकेट लेकर भारत की जीत की कहानी लिखने वाले गेंदबाज आकाश दीप ने मैच के बाद बड़ा खुलासा किया। ब्रॉडकास्टर चेतेश्वर पुजारा ने जब उन्हें बधाई दी और कहा कि आपके इस प्रदर्शन से घर वाले काफी खुश होंगे तो आकाश दीप थोड़े इमोशनल हो गए। उन्होंने नम आंखों से कहा,
''सबसे बड़ी चीज जो अभी तक मैंने किसी को बताया नहीं है कि मेरी बहन पिछले दो महीने से कैंसर से जूझ रही है। अभी वो ठीक है, इसलिए सबसे ज्यादा खुशी उसको हुई होगी क्योंकि दो महीने से वो जिस दौर से गुजर रही है तो निश्चित तौर पर उसे खुशी हुई होगी। ये मैच मैं उसी को समर्पित कर खेल रहा था। मुझे उसके चेहरे पर खुशी देखनी है।''
Advertisement
एजबेस्टन का गुरूर हुआ चकनाचूर
चार साल पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर गाबा का घमंड तोड़ा था। अब शुभमन गिल की युवा टीम ने इंग्लैंड को पटखनी देकर एजबेस्टन के गुरूर को चकनाचूर कर दिया है। 58 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत को इस मैदान पर जीत मिली है। इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान शुभमन गिल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने दोनों पारियों में बल्ले से रनों का अंबार लगा दिया। शुभमन ने पहली इनिंग में 269 रन बनाकर इतिहास रचा और फिर दूसरी पारी में भी 161 रन बनाकर इंग्लैंड को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बेन स्टोक्स की टीम 336 रनों पर ढेर हो गई और टीम इंडिया ने 336 रन से बड़ी जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
इसे भी पढ़ें: शुभमन गिल को 'ललकारने' वाले हैरी ब्रूक की निकल गई हेकड़ी , आकाश दीप ने किया आउट तो मैदान पर दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 06:57 IST