Published 14:35 IST, September 25th 2024
कोहली-रोहित को स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों? कानपुर टेस्ट से पहले पूर्व क्रिकेटर ने BCCI पर उठाया सवाल
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों विराट कोहली औक रोहित शर्मा को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है? पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने लगाई BCCI की चीफ सिलेक्टर की क्लास।
Virat Kohli Rohit Sharma : बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाजों जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्श कुछ खास नहीं रहा। कप्तान रोहित शर्मा दोनों पारियों को मिलाकर 11 रन तो वहीं विराट कोहली ने दोनों पारियों को मिलाकर 23 रन बनाए।
चेन्नई टेस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने BCCI और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कोहली और रोहित को स्पेशल ट्रीटमेंट देने से भारतीय टीम और खिलाड़ियों को बड़ा नुकसान हो सकता है।
दलीप ट्रॉफी में नहीं खेले थे विराट-रोहित-बुमराह
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले जब टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए बुलाया गया था तो टीम इंडिया के विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को नहीं चुना गया। बुमराह को जून में टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद आराम दिया गया था. कोहली और रोहित ने सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था. उसके बाद दोनों टीम से अलग ही थे. दोनों ने चेन्नई में खराब खेल दिखाया लेकिन रविचंद्रन अश्विन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और बुमराह के बदौलत भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में धमाकेदार जीत हासिल की।
टीम सिलेक्टर्स को BCCI को संजय मांजरेकर ने दी चेतावनी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकिनफो के साथ बात करते हुए कहा कि अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा दलीप ट्रॉफी में भाग लेते तो चीजें अलग होतीं। उनका मानना है कि कोहली-रोहित कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करेंगे। उन्होंने टीम सिलेक्टर्स को चेतावनी देते हुए ये भी कह डाला कि कुछ खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रीटमेंट देने से भारतीय क्रिकेट और खिलाड़ी दोनों को नुकसान पहुंच सकता है।''
मांजरेकर ने कहा,
''मैं चिंतित नहीं हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि किसी ने इस तथ्य का ध्यान रखा कि अगर वे (रोहित-कोहली) कुछ रेड-बॉल क्रिकेट खेलते तो वे बेहतर होते। दलीप ट्रॉफी में उन्हें चुनने का विकल्प था। इसलिए किसी को कुछ खिलाड़ियों को अलग तरह से व्यवहार करने से बचना चाहिए। विराट और रोहित का दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं था, न ही दो खिलाड़ियों के लिए अच्छा था। अगर वे दलीप ट्रॉफी खेलते और रेड-बॉल क्रिकेट में कुछ समय बिताते तो चीजें अलग होतीं। हालांकि, उनके पास सीरीज में वापसी करने की क्षमता है। मैं इस कारण से उनके फॉर्म के बारे में बात नहीं कर रहा। लेकिन इस बात पर ध्यान देना चाहिए और यह लंबे समय से भारतीय क्रिकेट की समस्या रही है कि कुछ खिलाड़ियों को उनके दर्जे के कारण स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है। ये अंततः उस खिलाड़ी को किसी और से ज्यादा नुकसान पहुंचाता है।''
विराट कोहली का इस साल टेस्ट में प्रदर्शन
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बीते कुछ समय से खराब समय चल रहा है। इस साल विराट कोहली ने चार टेस्ट पारियां खेली हैं जिनमें 48.74 की औसत से उन्होंने 81 रन बनाए हैं। यह आठ साल के सबसे निचले स्तर पर हैं। विराट कोहली से कानपुर टेस्ट में उनके फैंस और भारतीय टीम को बड़ी उम्मीद होगी।
Updated 14:35 IST, September 25th 2024