Published 13:44 IST, September 25th 2024
'दो ही हाथ हैं...' कानपुर पहुंचते ही विराट कोहली को किसने किया परेशान? गुस्से में बोली ये बात; VIDEO
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर पहुंची भारतीय टीम। इस दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कुछ गुस्से में नजर आए। क्या है मामला, आइए जानें
Virat Kohli Angry Reaction: बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई तो दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला गया। कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने वहां पहुंचना शुरु कर दिया है। इस दौरान कानपुर में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी गुस्से में नजर आए।
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम 24 सितंबर को भारत पहुंच गई। कानपुर में टीम इंडिया का भव्य तरीके से स्वागत हुआ लेकिन विराट कोहली यहां कुछ नाराज दिखे। क्या है पूरा माजरा आइए जानते हैं-
कोहली को क्यों आया गुस्सा
भारतीय टीम का होटल लैंडमार्क में शानदार स्वागत हुआ, लेकिन इस दौरान स्टार क्रिकेटर विराट कोहली थोड़े से परेशान और असहज नजर आए। विराट के एक हाथ में टैब और फोन था, जब उनका वेलकम किया गया, तो उन्हें फूल भी दिए गए, जिसके बाद उनके दोनों हाथ भर गए थे और तभी वहां मौजूद एक शख्स ने उनसे हाथ मिलाना चाहा, लेकिन विराट के दोनों हाथ भरे हुए थे, तो वह हाथ नहीं मिला पाए और उन्होंने कहा, सर दो ही हाथ हैं मेरे। इतना बोलकर कोहली वहां से चले गए।
कोहली तोड़ सकते हैं 147 सालों का रिकॉर्ड
किंग कोहली का बल्ला चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान शांत दिखा, उम्मीद है कि कानपुर टेस्ट में उनके बल्ले से बड़ी पारी निकलेंगी। विराट कोहली कानपुर टेस्ट में अगर 35 रन बना लेते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को धवस्त कर देंगे। सचिन ने 623 पारियों (226 टेस्ट पारी, 396 वनडे पारी, 1 टी20 पारी) में 27000 रन पूरे किए थे। अब कानपुर टेस्ट में 600 से कम इनिंग में 27000 रन बनाने वाले विराट कोहली पहले क्रिकेट बन सकते हैं। ऐसा 147 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आजतक नहीं हुआ है।
चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की बादशाहत
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला था। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों की बड़ी जीत हासिल की। चेन्नई में जीत के साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। अब टीम का लक्ष्य होगा कि वे कानपुर टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करें।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल
Updated 13:44 IST, September 25th 2024