sb.scorecardresearch

Published 10:32 IST, September 24th 2024

भारत के खिलाफ मुंह में काला धागा दबाकर क्यों खेल रहे शाकिब अल हसन?तंत्र-मंत्र या कुछ और.. हुआ खुलासा

चेन्नई टेस्ट के दौरान बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को मुंह में काला धागा दबा के खेलते देखा गया। क्या है ये रहस्य? आइए जानते हैं

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan | Image: BCCI

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों से धूल चटा दी। पहले टेस्ट में बांग्लादेश को बुरी तरह से रौंदने के बाद अब रोहित ब्रिग्रेड की नजर इस सीरीज को क्लीन स्वीप और कब्जा जमाने पर होगी।

चेन्नई टेस्ट के दौरान एक अजीबोगरीब चीज देखने को मिली। जिसे देखकर फैंस ये सवाल कर रहे हैं कि ये कोई काला जादू-टोटका है या कुछ और। दरअसल, चेन्नई टेस्ट के दौरान बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को मुंह में काला धागा दबा के खेलते देखा गया।

क्या है पूरा मामला?

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन मुंह में काला धागा दबाए खेलते दिखे। कई लोगों को लगा कि शाकिब ने शायद किसी टोटके की वजह से यह धागा पहना है। हालांकि, ऐसा नहीं था। शाकिब के मेंटोर मोहम्मद सलाहुद्दीन और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक डॉ. देबाशीष चौधरी ने चेन्नई टेस्ट के रहस्य से पर्दा उठा दिया है।

क्यों काला धागा मुंह में दबाए हुए थे शाकिब अल हसन?

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, सलाहुद्दीन चौधरी ने बताया कि शाकिब ने बल्लेबाजी के समय अपने सिर को सही पोजिशन में रखने के लिए अपने मुंह में काला धागा दबा रखा था। उन्होंने अपने सिर को गिरने से बचाने के लिए यह तरीका निकाला है। इससे पहले उन्होंने बल्लेबाजी करते समय अपने सिर की स्थिति को सही रखने के लिए गर्दन में ब्रेस पहना था।

शाकिब को सिर की स्थिति से जुड़ी ये दिक्कत एक आंख में परेशानी के कारण हुई, जो पिछले साल सामने आई थी। चेन्नई, लंदन, ढाका और सिंगापुर के नेत्र रोग विशेषज्ञों ने निष्कर्ष निकाला कि शाकिब को सेंट्रल सीरस कोरियोरेटिनोपैथी (सीएससी) है। ये एक ऐसी स्थिति है जिसमें रेटिना के नीचे तरल पदार्थ जमा हो जाता है, जो दृष्टि को बाधित करता है।

शाकिब अल हसन ने खुद ढूंढ निकाला ये तरीका

डॉक्टर ने आगे कहा कि ये आइडिया हमने शाकिब को नहीं बल्कि उन्होंने खुद ढूंढ निकाला। वह बल्लेबाजी करते समय अपने सिर की स्थिति को सही रखने के तरीके पर काम कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "शाकिब ने पहले ब्रेस के साथ इसे ठीक रखने की कोशिश की थी। यह स्ट्रैप भी परीक्षण चरण में है। उन्होंने इसे नेट्स में आजमाया है। उन्होंने इसके साथ काफी शैडो बैटिंग की है।"

भारत के खिलाफ कैसा रहा पहले टेस्ट में प्रदर्शन 

शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 64 गेंदों पर 32 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 56 गेंदों पर 25 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN Playing XI: जीत के बावजूद दूसरे टेस्ट में होगा बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी का खेलना पक्का! | Republic Bharat

Updated 10:32 IST, September 24th 2024