अपडेटेड 24 September 2024 at 09:37 IST

IND vs BAN Playing XI: जीत के बावजूद दूसरे टेस्ट में होगा बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी का खेलना पक्का!

कानपुर टेस्ट के लिए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा चक्रव्यूह रचा है जिसमें अगर बांग्लादेश के खिलाड़ी फंसे तो उनका बाहर निकल पाना नामुमकिन है।

Follow : Google News Icon  
IND vs BAN 2nd Test Playing XI
IND vs BAN 2nd Test Playing XI | Image: Instagram

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 280 रनों की शानदार जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। चेन्नई टेस्ट में फतह के बाद अब टीम इंडिया कानपुर टेस्ट के लिए तैयारियों में जुट गई है।

कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा चक्रव्यूह रचा है जिसमें अगर बांग्लादेश के खिलाड़ी फंसे तो उनका बाहर निकल पाना नामुमकिन है। दूसरे टेस्ट मैच के लिए कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन और क्या है रोहित-गंभीर का गेमप्लान? आइए जानते हैं-

कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका 

चेन्नई में मिली विशाल जीत में लोकल हीरो रविचंद्रन अश्विन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अब कानपुर में कुछ इसी तरह की भूमिका कुलदीप यादव निभाना चाहेंगे। ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत के चाइनामैन कुलदीप यादव का होम ग्राउंड है। जहां उन्हें अभी तक कोई टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। कानपुर से क्रिकेट की शुरुआत करने वाले कुलदीप यादव ने अपने करियर में 12 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने टीम इंडिया के आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेला था। जिसमें उन्होंने पहली पारी में पांच और दोनों पारी मिलाकर कुल सात विकेट झटके थे।

कानपुर की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार

चेन्नई टेस्ट मैच लाल मिट्टी की पिच पर खेला गया था और पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के कारण दो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के साथ आकाश दीप को तेज गेंदबाज के रूप में उतारा गया था, लेकिन ग्रीन पार्क की पिच स्पिनरों के को मदद देती है। इसको देखते हुए टीम मैनेजमेंट आकाश दीप का आराम देकर कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।

Advertisement

अक्षर पटेल भी एक विकल्प

कानपुर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के लिए कुलदीप यादव का मुकाबला अक्षर पटेल से होगा जो गेंदबाजी के साथ टीम को बल्ले से भी मजबूती प्रदान करते हैं। कुलदीप बतौर स्पेशलिस्ट स्पिनर खेलते हैं वहीं अक्षर बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर उतरते हैं। स्पिन गेंदबाजी की लिहाज से अक्षर पर कुलदीप को तरजीह दी जा सकती है।

संजय मांजरेकर ने की कुलदीप यादव की पैरवी 

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी कुलदीप यादव के टीम में शामिल किे जाने की पैरवी की है। । मांजरेकर ने कहा, चेन्नई की पिच भले ही तेज गेंदबाजों को मदद कर रही थी, लेकिन एक तेज गेंदबाज के स्थान पर कुलदीप को खिलाया जाता तो बांग्लादेश के लिए मुश्किलें बढ़ जाती। मुझे लगता है कि कुलदीप यादव को इतनी आसानी से ड्रॉप नहीं किया जा सकता है। भारतीय पिचों पर तेज गेंदबाजों को एक या डेढ़ दिन की मदद मिलती है। इसके बाद स्पिनरों का गेम शुरू हो जाता है। जब आपके पास कुलदीप यादव जैसा गेंदबाज है, तो उसे मौका देना चाहिए।

Advertisement

कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

ये भी पढ़ें- 'मैं उनको रिलैक्सड रैंचो बोलना चाहूंगा...' चेन्नई टेस्ट के हीरो अश्विन ने किसे दिया ये अनोखा टाइटल? | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 September 2024 at 09:37 IST