अपडेटेड 24 September 2024 at 08:30 IST

'मैं उनको रिलैक्सड रैंचो बोलना चाहूंगा...' चेन्नई टेस्ट के हीरो अश्विन ने किसे दिया ये अनोखा टाइटल?

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के प्लान की सराहना करते हुए उन्हें रिलैक्सड रैंचो नाम बोला।

Follow : Google News Icon  
R Ashwin speaks on working with Gautam Gambhir
R Ashwin speaks on working with Gautam Gambhir | Image: BCCI

R Ashwin: गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज किया जिसमें टीम इंडिया को पहले ही टेस्ट मैच में बड़ी जीत हासिल हुई। भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में 280 रनों से करारी शिकस्त दी।

बांग्लादेश को हराने के बाद चेन्नई टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच रहे रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) ने गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) के बारे में बड़ा खुलासा कते हुए उन्हें रिलैक्सड रैंचो की उपाधि दे डाली। गंभीर के हेड कोच बनने के बाद ये आर अश्विन का पहला मौका है जब वे उनके साथ किसी मुकाबले में खेलें है। इसके साथ ही उन्होंने बतौर हेड कोच गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ के बीच के अंतर को भी बताया।

अश्विन ने किसे कहा रिलैक्सड रैंचो?

अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने गंभीर के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जब से उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच का पदभार संभाला है वे काफी प्रभावशील कोच हो गए हैं। पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर की कोचिंग के बीच अंतर बताते हुए अश्विन ने कहा, 'मुझे लगता है गंभीर काफी रिलैक्सड हैं। मैं उन्हें रिलैक्सड रैंचो कहना चाहूंगा।' यहां आपको बता दें कि रैंचों 'थ्री इडियट' मूवी में आमिर खान के कैरेक्टर का नाम था।

अश्विन ने की गंभीर की सराहना  

अश्निन गंभीर के बारे में आगे बात करते हुए कहते हैं कि, 'वे बिल्कुल प्रेशर में काम नहीं करते हैं। सुबह जब टीम की मीटिंग होती है तब भी वे काफी शांत रहते हैं। वो ये कहते हैं कि, क्या आप मीटिंग में आ रहे हैं, प्लीज कम। वहीं राहुल भाई के साथ हम जैसे ही मीटिंग के लिए आते थे वे चाहते थे कि हर चीज सही क्रम में हो। यहां तक कि वे एक बॉटल को भी अपनी सही जगह पर रखना चाहते थे। वो बहुत अनुशासित थे और हर चीज को एक सही क्रम में करना चाहते थे।'

Advertisement
image

गंभीर के बारे में बात करते हुए अश्विन कहते हैं कि, 'वे ऐसी कोई उम्मीद नहीं करते हैं। वह हर किसी के साथ ठीक से संतुलन बनाकर रखना चाहते हैं। वो हर दिल को जीतना चाहते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि वे जल्द ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चहेते बन जाएंगे।

भारत और बांग्लादेश के बीच अगला टेस्ट मैच 27 सितंबर से 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद अब टीम इंडिया का अगला टारगेट कानपुर टेस्ट है। टीम इंडिया इस मुकाबले में भी जीत हासिल करना चाहेगी ताकि वे सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर सके। वहीं बांग्लादेश के खिलाड़ियों की बात करें तो चेन्नई टेस्ट में हार के बाद कानपुर टेस्ट के लिए अपनी सारी ताकत झोंक देना चाहेगी। ताकि वे टीम इंडिया को क्लीन स्वीप करने से रोक सके और अपनी लाज बचा सके। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले पैट कमिंस को सताया ऋषभ पंत का खौफ, कहा- हम उनको शांत रखने... | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 24 September 2024 at 08:30 IST