अपडेटेड 13 February 2025 at 14:02 IST
RCB ने विराट कोहली को नजरअंदाज कर रजत पाटीदार को क्यों बनाया कप्तान? जान लें बड़ा कारण
RCB ने अनुभवी विराट कोहली को नजरअंदाज कर रजत पाटीदार को टीम की कमान देकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

RCB Captain Rajat Patidar: आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने बड़ा दांव खेला है। RCB ने गुरुवार (13 फरवरी) को अगले सीजन के लिए नए कप्तान का ऐलान किया। फ्रेंचाइजी ने अनुभवी विराट कोहली को नजरअंदाज कर रजत पाटीदार को टीम की कमान देकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। दिलचस्प बात ये है कि पाटीदार ने भारत के लिए सिर्फ 3 टेस्ट और 1 ODI खेला है। उससे भी दिलचस्प बात ये है कि मध्य प्रदेश के बल्लेबाज ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू भी नहीं किया है।
जब RCB ने आईपीएल 2025 से पहले फाफ डुप्लेसिस को रिलीज करने का फैसला किया तो ऐसी कयास लगाई गई कि कप्तानी का जिम्मा एक बार फिर विराट कोहली को दी जा सकती है। कोहली ने 2012 से लेकर 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कप्तानी की। बड़ा सवाल ये है कि RCB ने विराट को नजरअंदाज करते हुए रजत पाटीदार को कमान क्यों सौंपी? आइए इसके पीछे की बड़ी वजह जानते हैं।
विराट कोहली क्यों नहीं बने कप्तान?
पहली वजह- विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2008 से लेकर 2024 तक आईपीएल में सिर्फ एक फ्रेंचाइजी के लिए खेला है और वो है RCB। स्टार बल्लेबाज 17 सालों से टीम के सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। आईपीएल में विराट कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड भी उतना खराब नहीं है। उन्होंने 143 मैचों में टीम का नेतृत्व किया और उनमें से 66 में जीत हासिल की। यह जीत का प्रतिशत 46% के आसपास है। लेकिन कहते हैं ना कि आंकड़े कभी-कभी सच नहीं बताते। कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड भले ही खराब ना हो, लेकिन उनकी कप्तानी में RCB खिताब जीतने में सफल नहीं हो सकी।
दूसरी वजह- विराट कोहली ने 2021 के बाद ये ऐलान कर दिया कि वो आईपीएल में RCB की कप्तानी नहीं करेंगे। इसके बाद उन्होंने भारत की भी कप्तानी छोड़ दी। कहीं ना कहीं वो अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते थे और इसलिए उन्होंने दोबारा कप्तान बनने की दिलचस्पी नहीं दिखाई होगी।
Advertisement
तीसरी वजह: इसमें कोई दो राय नहीं है कि विराट कोहली RCB के सबसे मुख्य खिलाड़ी हैं और फ्रेंचाइजी का हर फैसला बिना उनसे विचार किए नहीं होता होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 2025 से एक फ्रेश शुरुआत करने की सोच में है। इसलिए उन्होंने रजत पाटीदार को कप्तानी सौंपी है जो आने वाले 3-4 सालों तक टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। हाल ही में हुए डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रजत पाटीदार ने अपनी टीम मध्य प्रदेश को फाइनल तक पहुंचाया था।
विराट कोहली ने पाटीदार को दी बधाई
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देख सकते हैं कि उनके सबसे सफल खिलाड़ी विराट कोहली नए कप्तान रजत पाटीदार के बारे में बातचीत कर रहे हैं। कोहली ने कहा, ''मैं और टीम के अन्य सदस्य इस सफर में आपके साथ होंगे। जिस तरह से आप इस फ्रेंचाइजी में विकसित हुए हैं और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है, आपने सभी आरसीबी प्रशंसकों के दिलों में जगह बना ली है। आप आरसीबी के नए कप्तान के लिए बिल्कुल योग्य हैं।''
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 13:58 IST